मुंबई: मुंबई के विनोबा भावे नगर इलाके में दोस्ती को शर्मसार करने वाली एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां जन्मदिन का जश्न मनाने के बहाने बुलाकर पांच दोस्तों ने 21 वर्षीय छात्र अब्दुल रहमान को पेट्रोल जैसा ज्वलनशील पदार्थ डालकर जला दिया। जिसने भी इस घटना के बारे में सुना, वह स्तब्ध रह गया।
जन्मदिन की रात रची गई भयावह साजिश
वारदात 25 नवंबर की रात की है। उसी रात अब्दुल रहमान का 21वां जन्मदिन था। परिजनों के अनुसार, रात 12 बजे के ठीक बाद उसके पांच दोस्त- अयाज़ मलिक, अशरफ़ मलिक, कासिम चौधरी, हुज़ैफ़ा खान और शरीफ़ शेख ने केक काटने और जश्न मनाने के नाम पर उसे घर से नीचे बुलाया।
शुरुआत में दोस्तों ने मजाक के तौर पर उस पर अंडे और पत्थर फेंके, लेकिन कुछ ही देर में यह मजाक खतरनाक मोड़ लेता चला गया। आरोप है कि दोस्तों ने अपनी स्कूटी से एक बोतल निकाली जिसमें पेट्रोल जैसा ज़्वलनशील तरल भरा था। उन्होंने यह पदार्थ अब्दुल पर उड़ेल दिया और माचिस जलाकर उसे आग लगा दी।
सीसीटीवी में कैद पूरी वारदात
वारदात पास के सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई। फुटेज में साफ दिख रहा है कि पेट्रोल डालते ही अब्दुल लपटों में घिर गया। आग बुझाने के लिए वह अपने जलते हुए कपड़े उतारकर फेंकता हुआ नजर आया, लेकिन तब तक उसके शरीर का बड़ा हिस्सा झुलस चुका था।
गंभीर हालत में उसे पास के सिटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर उसकी जान बचाने की कोशिश में जुटे हैं। अब्दुल ‘बैचलर ऑफ अकाउंटिंग एंड फाइनेंस’ (BAF) के सेकेंड ईयर का छात्र है।
पुलिस ने पांचों आरोपी गिरफ्तार किए
पीड़ित के बयान और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 3(5) और 110 के तहत गंभीर मामला दर्ज किया गया है।
साथ ही, फॉरेंसिक टीम यह जांच कर रही है कि पीड़ित पर जो लिक्विड फेंका गया था, वह पेट्रोल था या कोई अन्य रसायन।
पुलिस हिरासत में आरोपियों से पूछताछ जारी है। पूछताछ के बाद ही वारदात की असली वजह सामने आ पाएगी।












