---Advertisement---

जेल में हो गई पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान की हत्या? मिलने गई बहनों को घसीट कर भगाया

On: November 26, 2025 6:13 PM
---Advertisement---

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पीटीआई प्रमुख इमरान खान की सुरक्षा और सेहत को लेकर पूरे देश में तनाव और भ्रम की स्थिति बन गई है। 2023 से रावलपिंडी की अदियाला जेल में बंद खान के बारे में अफगानिस्तान की कई मीडिया संस्थाओं ने बुधवार को दावा किया कि उनकी जेल में हत्या कर दी गई है। इसके बाद पाकिस्तान में हालात अचानक गर्म हो गए और सोशल मीडिया से लेकर सड़कों तक नाराज़गी फूट पड़ी। हालांकि, पाकिस्तान सरकार या सेना की ओर से इस दावे पर कोई पुष्टि नहीं की गई है। झारखंड वार्ता भी इस खबर की पुष्ट नहीं करता।


जेल के बाहर हलचल, बहनों को घसीटकर भगाया गया

जानकारी के अनुसार मंगलवार रात इमरान खान की बहनों, अलीमा खान, डॉ. उजमा खान और नोरीन खान को जबरन जेल गेट से दूर ले जाया गया। आरोप है कि पंजाब पुलिस ने तीनों के साथ धक्का-मुक्की की और 71 वर्षीय नोरीन खान को बाल पकड़कर सड़क पर घसीटा गया। बहनों ने पुलिस महानिरीक्षक उस्मान अनवर को पत्र लिखकर इसे निर्दयता की पराकाष्ठा बताया और कहा कि जबरन कार्रवाई के दौरान स्ट्रीटलाइटें बंद कर दी गईं, ताकि पुलिस अंधेरे का फायदा उठाकर बल प्रयोग कर सके।

पीटीआई नेताओं और खान की बहनों ने जेल के पास फैक्ट्री नाका क्षेत्र में धरना भी दिया, लेकिन उन्हें आगे बढ़ने की अनुमति नहीं मिली। पार्टी कार्यकर्ताओं का कहना है कि पिछले एक साल से भी ज्यादा समय से परिवारजन इमरान खान से मुलाकात नहीं कर पाए हैं; आखिरी मुलाकात 30 अक्टूबर 2024 को हुई थी।

सरकार का दावा- सब अफवाहें, लेकिन मुलाकात पर रोक क्यों?

पाकिस्तान सरकार और सेना ने इमरान खान की हत्या की खबरों को मनगढ़ंत बताया है। सरकार का कहना है कि यह दुष्प्रचार है और इमरान खान सुरक्षित हैं। हालांकि, मुलाकातों पर सख्त प्रतिबंध के कारण PTI समर्थकों और आम लोगों के बीच शक और गुस्सा बढ़ता जा रहा है। सोशल मीडिया पर हजारों लोग शहबाज शरीफ सरकार पर सवाल उठा रहे हैं।

हजारों समर्थक जेल के बाहर जमा, सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ी

अफगान मीडिया की रिपोर्ट सामने आते ही PTI के हजारों समर्थक अदियाला जेल के बाहर जमा हो गए। लोगों की एक ही मांग है, अगर इमरान खान जिंदा हैं तो परिवार और वकीलों को मिलने दिया जाए। स्थिति को नियंत्रित करने के लिए जेल परिसर के बाहर भारी मात्रा में सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गई है।

मुलाकात बंद होने से गहरा रहा संदेह

अक्टूबर 2024 के बाद से न तो परिवार, न वकील, न ही पार्टी के किसी नेता को इमरान खान से मिलने दिया गया है। इसी वजह से उनकी सेहत, सुरक्षा और अब जिंदा होने तक पर गंभीर सवाल उठ रहे हैं।


पीटीआई का दावा है कि सरकार और सेना इमरान खान को प्रताड़ित कर रही है, वहीं सरकार इन आरोपों को आधारहीन बताती है। लेकिन लगातार बढ़ती बंदिशों और गोपनीयता से अफवाहों को और बल मिल रहा है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जान जोखिम में डाल सांप पकड़ने वाले सर्पमित्रों की सुध नहीं लेती है सरकार या वन विभाग!

बर्थडे मनाने बुलाया, फिर दोस्तों ने युवक को जिंदा जलाया; 5 आरोपी अरेस्ट

चेंबूर में काली माता की मूर्ति को बनाया मदर मैरी, पुजारी गिरफ्तार

हनुमान चालीसा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड, यूट्यूब पर 14 साल में मिले इतने व्यूज; बन गया भारत का टॉप Video

सुप्रीम कोर्ट बोला- ‘कस्टोडियल डेथ व्यवस्था पर दाग, देश अब बर्दाश्त नहीं करेगा’ थानों में CCTV लगने में देरी पर केंद्र और राज्यों से जवाब तलब

मंदिर में प्रवेश से इनकार करने वाले ईसाई सैन्य अधिकारी की बर्खास्तगी बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- भारतीय सेना में अनुशासन सर्वोपरि