---Advertisement---

जैक ने 2026 इंटर और मैट्रिक की परीक्षा का शेड्यूल किया जारी

On: November 27, 2025 11:57 AM
---Advertisement---

रांची:जैक झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने 2026 की मैट्रिक और इंटर परीक्षाओं के तिथियों की घोषणा कर दी है।दोनों परीक्षाएं 3 फरवरी 2026 से शुरू होंगी। मैट्रिक की परीक्षाएं 17 फरवरी तक और इंटर की परीक्षाएं 23 फरवरी तक चलेंगी।

मैट्रिक की परीक्षा पहली पाली में सुबह 9:45 से दोपहर 1:00 बजे तक होगी, जबकि इंटर की परीक्षा दूसरी पाली में दोपहर 2:00 से शाम 5:15 बजे तक ली जाएगी। छात्रों को प्रश्नपत्र पढ़ने के लिए 15 मिनट अतिरिक्त दिए जाएंगे।

एडमिट कार्ड मैट्रिक के लिए 16 जनवरी और इंटर के लिए 17 जनवरी से JAC की वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। परीक्षा फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 12 दिसंबर 2025 निर्धारित है।

प्रायोगिक परीक्षाएं 24 फरवरी से 7 मार्च के बीच आयोजित की जाएंगी। प्रायोगिक सामग्री 18 से 23 फरवरी तक डीइओ कार्यालयों से मिलेगी, जबकि प्रायोगिक और आंतरिक मूल्यांकन के अंक 25 फरवरी से 9 मार्च तक ऑनलाइन अपलोड किए जाएंगे।

जैक अधिकारियों का कहना है कि अगर कॉपी जांच समय पर पूरी हुई, तो दोनों कक्षाओं के परिणाम अप्रैल के अंतिम सप्ताह में जारी कर दिए जाएंगे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now