निरंजन प्रसाद
गारु (लातेहार): सरयू प्रखंड के गनेशपुर पंचायत सचिवालय में 27 नवंबर 2025, बृहस्पतिवार को ‘आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार’ कार्यक्रम का भव्य और गरिमामय आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिले के उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता, उप-विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद, प्रखंड विकास पदाधिकारी आशा साहू, उप प्रमुख सुनील उरांव और पंचायत के मुखिया राजेश सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में प्रखंड के विभिन्न गांवों से बड़ी संख्या में ग्रामीण शामिल हुए, जिससे पूरे कार्यक्रम स्थल पर उत्साह और उमंग का माहौल नजर आया। विभिन्न विभागों द्वारा लगाए गए स्टॉलों पर ग्रामीणों ने अपने आवेदन जमा किए और सरकारी योजनाओं की विस्तृत जानकारी प्राप्त की।
इस अवसर पर जॉब कार्ड का वितरण, किसानों को बीज उपलब्ध कराना, आंगनवाड़ी केंद्र के बच्चों को स्वेटर वितरण, और मंईयां सम्मान योजना के फॉर्म भरे गए। इसके साथ ही गोद भराई कार्यक्रम भी आयोजित किया गया, जिसने उपस्थित महिलाओं में खुशी की लहर दौड़ा दी।
उपायुक्त उत्कर्ष कुमार गुप्ता और उप-विकास आयुक्त सैय्यद रियाज अहमद ने सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। इसके बाद दोनों अधिकारी गनेशपुर और करवाई के बीच कोयल नदी पर पिछले सात वर्षों से अधूरे पड़े पुल का निरीक्षण करने पहुंचे। उन्होंने निर्माण कार्य में हो रही देरी पर असंतोष व्यक्त किया और संबंधित अधिकारियों से विस्तृत जानकारी लेकर कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया।
गनेशपुर पंचायत में आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार शिविर आयोजित














