---Advertisement---

पालकोट में लगा सरकार आपके द्वार शिविर, 668 आवेदन प्राप्त हुए, कई का ऑन-स्पॉट निष्पादन

On: November 27, 2025 9:33 PM
---Advertisement---

विजय बाबा


पालकोट (गुमला): पालकोट प्रखंड मुख्यालय तथा दक्षणी पंचायत में आज ‘आपकी योजना–आपकी सरकार–आपके द्वार’ कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रखंड विकास पदाधिकारी (BDO) विजय उरांव ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया।

सेवा अधिकार सप्ताह के अंतर्गत आयोजित इस शिविर में कुल 20 स्टॉल जनसेवा हेतु लगाए गए थे। शिविर में 668 आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से कई का तत्काल निष्पादन किया गया। वहीं अबुआ आवास योजना के आवेदनों को स्वीकार कर प्राथमिकता के आधार पर जल्द निष्पादित करने की प्रक्रिया शुरू की गई।


कार्यक्रम को लेकर ग्रामीणों में भारी उत्साह देखने को मिला। कई स्थानीय लोगों ने बताया कि वे धान कटनी और मिसनी का काम छोड़कर आवेदन देने पहुंचे ताकि सरकारी योजनाओं का समय पर लाभ मिल सके।

दक्षणी पंचायत में आयोजित शिविर में विशेषकर महिलाओं की अधिक भीड़ देखने को मिली, जो अपनी आवश्यकताओं के अनुरूप लगे स्टॉल पर आवेदन जमा करती दिखीं।

आज के शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय उरांव ने अनेक लाभार्थियों को सर्वजन पेंशन योजना के तहत प्रमाणपत्र भी सौंपे। प्रमाणपत्र पाकर लाभुकों के चेहरे पर खुशी झलक उठी और कईयों की आंखें नम हो गईं।


ग्रामीणों ने बताया कि BDO विजय उरांव के पदभार संभालने के बाद से प्रखंड कार्यालय में आम जनता का काम और भी सरल हो गया है। वे प्रतिदिन स्वयं शिविरों में मौजूद रहते हैं और जरूरतमंदों की मदद करते हैं, जिससे वे लोगों के बीच लोकप्रिय हैं। उनकी सरलता और शालीनता के कारण लोग बेझिझक अपनी समस्याएँ रख पाते हैं, जो प्रखंड क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है।

आज के कार्यक्रम में BDO विजय उरांव के अलावा बीपीआरओ रामलखन सिंह यादव, हेनरी सर, प्रखंड कृषि पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित प्रखंड एवं अंचल कार्यालय के सभी कर्मी उपस्थित थे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now