झारखंड वार्ता संवाददाता
श्री बंशीधर नगर (गढ़वा)। श्री बंशीधर नगर थाना क्षेत्र के जतपुरा गांव में शुक्रवार की शाम एक दिल दहलाने वाली घटना घटी। गांव निवासी जनक शुक्ला के पुत्र लक्ष्मी नारायण शुक्ला (38 वर्ष) की ट्रेन से कटकर मौत हो गई। हादसा शाम 3:40 बजे के करीब हुआ।
जानकारी के अनुसार लक्ष्मी नारायण शुक्ला अपने घर से लगभग आधा किलोमीटर उत्तर दिशा में स्थित खेत की ओर जा रहे थे। खेत जाने के दौरान वे रेलवे लाइन पार कर रहे थे कि तभी नगर ऊंटरी रेलवे स्टेशन से 500 मीटर की दूरी पर पूरब दिशा की ओर पोल संख्या 42/15 के पास अचानक 18631 अप रांची–चोपन एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। टक्कर इतनी तेज थी कि मौके पर ही उनकी दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार मृतक आईटीबीपी में कार्यरत थे और इन दिनों छुट्टी पर अपने घर जतपुरा आए हुए थे। परिवार में मां,बाप व पत्नी के अलावा एक बेटा और एक बेटी है। घटना की खबर फैलते ही पूरे गांव में मातम पसर गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जुट गए।
हादसे की सूचना मिलते ही रेलवे पुलिस ने श्री बंशीधर नगर थाना को अवगत कराया। इसके बाद थाना के सअनी अनुज सिंह दल-बल के साथ घटनास्थल पहुंचे और घटना का जायजा लिया। आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गढ़वा भेज दिया। अचानक हुई इस दुर्घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है और गांव में शोक की लहर है।
इधर थाना प्रभारी उपेंद्र कुमार ने बताया कि मृतक जवान की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई है। शव को कब्जे में लेकर गढ़वा भेज दिया गया है। परिजनों के आवेदन के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।














