जमशेदपुर: अंतर प्रांतीय गांजा तस्कर टाटानगर रेल पुलिस और आरपीएफ की उड़न दस्ता टीम के हत्थे टाटानगर स्टेशन परिसर में चढ़ गया। उसके पास से 17 किलो गांजा बरामद किया गया है जिसकी कीमत तकरीबन 8: 50 लाख रुपए बताई जा रही है। घटना शुक्रवार की है।
गिरफ्तार युवक का नाम उदय कुमार उर्फ मंटू बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि जिला रेल पुलिस और आरपीएफ उड़नदस्ता दल ने संयुक्त रूप से टीम बनाकर छापेमारी की।
जानकारी के मुताबिक तस्कर हरिहरगंज पलामू का रहने वाला है। टाटानगर रेलवे स्टेशन पर उतरने के बाद तस्कर सीढ़ियों से होते हुए स्टेशन टिकट काउंटर पहुंचा जहां टीम ने उसे धरदबोचा। वह उड़ीसा के संबलपुर मंडल अंतर्गत जरपड़ा स्टेशन से गांजा लेकर टाटानगर पहुंचा और बस के रास्ते डालटेनगंज ले जाने की फिराक में था।








