जमशेदपुर: परसुडीह थाना क्षेत्र के ग्वाला पट्टी से मानवता को शर्मसार करने वाली एक हृदय विदारक घटना सामने आ रही है जहां एक कलयुगी मां ने ममता को शर्मसार करते हुए नवजात बच्ची को एक बंद झोपड़ी में फेंक दिया। मृत नवजात बच्ची का शव खेल रहे बच्चों ने जब देखा तो सनसनी मच गई। तरह-तरह की चर्चाओं का बाजार गर्म है।

जब बच्चों ने शोर मचाया तो लोगों ने देखा और सभी आश्चर्यचकित हो गए । पुलिस को तत्काल इतला किया गया मौके पर पुलिस पहुंची और शव का पंचनामा कर अपने कब्जे में ले लिया।
पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है और मामले की जांच कर रही है कि आखिर किसने बच्ची को फेंका।












