---Advertisement---

साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा में अभिभावक शिक्षक बैठक  आयोजित

On: November 30, 2025 8:20 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: साउथ प्वाइंट स्कूल, पटमदा में “अभिभावक–शिक्षक बैठक” का सफल आयोजन किया गया।इसमे सबसे पहले प्राचार्य महोदय, अभिभावकगण , एवं शिक्षकवृंद ने संयुक्त रूप से मां शारदे की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर दीप प्रज्ज्वलित किया।

तत्पश्चात अभिभावकों के लिए बच्चों ने स्वागत गीत और स्वागत नृत्य प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया। विद्यालय परिसर में सुबह से ही अभिभावकों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति देखने को मिली। कार्यक्रम का उद्देश्य विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति, व्यवहारिक विकास तथा भविष्य की शैक्षिक योजनाओं पर विस्तृत चर्चा करना रहा।

बैठक के दौरान विद्यालय के प्राचार्य श्री अरूण कुमार सिंह जी ने अभिभावकों का स्वागत करते हुए कहा कि बच्चे के सर्वांगीण विकास के लिए विद्यालय और अभिभावकों के बीच सशक्त सहयोग अत्यंत आवश्यक है।

उन्होंने विद्यालय में चल रहे विभिन्न शैक्षणिक और सह-शैक्षणिक कार्यक्रमों की जानकारी भी साझा की।सभी कक्षाओं के शिक्षकों ने अभिभावकों से व्यक्तिगत रूप से मिलकर विद्यार्थियों की प्रगति रिपोर्ट, उनकी उपलब्धियों तथा सुधार के बिंदुओं पर सकारात्मक संवाद किया।

अभिभावकों ने भी विद्यालय द्वारा किए जा रहे प्रयासों की सराहना की और बच्चों की बेहतरी के लिए मूल्यवान सुझाव दिए।विद्यालय में आगामी परीक्षाओं, वार्षिक कार्यक्रम एवं नई गतिविधियों जैसे आर्चरी, बास्केटबॉल इत्यादि के लिए भी प्रशिक्षकों की नियुक्ति कर प्रशिक्षण आरंभ के संबंध में भी अभिभावकों को जानकारी प्रदान की गई। अभिभावक शिक्षक बैठक का समापन धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now