---Advertisement---

‘बेवफाई की सजा…’, पत्नी को मारकर लाश के साथ ली सेल्फी और WhatsApp पर लगा दिया स्टेटस, आरोपी गिरफ्तार

On: December 1, 2025 9:25 AM
---Advertisement---

कोयंबटूर: तमिलनाडु के कोयंबटूर शहर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जिसने पूरे इलाके में हड़कंप मचा दिया। यहां राठनापुरी थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की हत्या करने के बाद न केवल घटनास्थल से भागने की कोशिश नहीं की, बल्कि मृतका के शव के पास बैठकर सेल्फी ली और उसे WhatsApp पर पोस्ट भी कर दिया।

अवैध संबंधों के शक में हुई हत्या

पुलिस के अनुसार आरोपी बालामुरुगन लंबे समय से अपनी पत्नी श्री प्रिया पर अवैध संबंधों का संदेह करता था। इसी शक के चलते दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे। श्री प्रिया नौकरी कर रही थीं और पिछले कुछ समय से एक महिला हॉस्टल में रह रही थीं।

हॉस्टल में पहुंचा पति, बहस के बाद घटना को दिया अंजाम

वारदात वाले दिन बालामुरुगन अचानक हॉस्टल पहुंचा और पत्नी से उसके साथ चलने की मांग की। श्री प्रिया के इनकार करने पर दोनों के बीच विवाद बढ़ गया। इसी दौरान आरोपी ने अपने पास छिपाकर रखी एक धारदार दरांती निकाली और हमला कर दिया।

हमले में श्री प्रिया की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आरोपी वहां से भागा नहीं, बल्कि वहीं बैठा रहा। हॉस्टल में मौजूद लोग खौफ में आ गए और तुरंत पुलिस को सूचना दी।

शव के साथ सेल्फी, सोशल मीडिया पर पोस्ट

घटना के बाद आरोपी ने बहुचर्चित और चौंकाने वाला कदम उठाते हुए पत्नी के शव के पास बैठकर सेल्फी ली और उसे अपने सोशल मीडिया स्टेटस पर अपलोड कर दिया। पोस्ट पर उसने लिखा- “बेवफाई की सज़ा मौत है।”

यह पोस्ट तेजी से वायरल हो गया, जिसके बाद पुलिस भी हरकत में आ गई।

आरोपी गिरफ्तार

राठनापुरी पुलिस टीम मौके पर पहुंची और बालामुरुगन को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि प्रारंभिक जांच में हत्या की मुख्य वजह शक और वैवाहिक तनाव प्रतीत हो रहे हैं।

अब पुलिस आरोपी की मानसिक स्थिति, दांपत्य जीवन में चल रहे विवाद और अन्य संबंधित पहलुओं की भी जांच कर रही है।

शहर में दहशत और गुस्सा

घटना के बाद कोयंबटूर में दहशत और आक्रोश का माहौल है। सोशल मीडिया पर भी लोग इस कृत्य पर कड़ी नाराज़गी जता रहे हैं और ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए कड़े कदम उठाने की मांग कर रहे हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

कट्टरपंथियों की मांग: इस राज्य में 40% मुस्लिम आबादी वाले इलाके को बनाया जाए नया जिला

टाटानगर:आरपीएफ उड़ान दस्ता टीम ने दो अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 40 किलो गांजा के साथ दबोचा

कैसे हुई थी सिंगर जुबीन गर्ग की मौत? सिंगापुर पुलिस का चौंकाने वाला दावा

मजदूर नेता राकेश्वर पांडे ने अपना जन्मदिन सेवा और सामाजिक सरोकारों के साथ हर्षोल्लास संग मनाया

झारखंड इंटक प्रदेश अध्यक्ष राकेश्वर पांडे को जन्मदिन पर बधाईयों का तांता,पहुंचे कांग्रेस जिला महासचिव राजा ओझा

ईरान में 12000 से ज्यादा लोगों की मौत के दावे से मचा हड़कंप, भारतीयों को तुरंत देश छोड़ने की सलाह; भारतीय दूतावास ने जारी की एडवाइजरी