---Advertisement---

सामंथा रुथ प्रभु दूसरी बार बनीं दुल्हन, राज निदिमोरु संग की गुपचुप शादी

On: December 1, 2025 6:03 PM
---Advertisement---

Samantha Ruth Prabhu Wedding: अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु और फिल्ममेकर राज निदिमोरु की डेटिंग की खबरें लंबे समय से सुर्खियों में थीं, लेकिन अब दोनों ने अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दे दिया है। कपल ने 1 दिसंबर 2025 की सुबह अपनी शादी की तस्वीरें शेयर करते हुए इस शुभ समाचार को कन्फर्म किया। जैसे ही फोटोज सोशल मीडिया पर आईं, फैंस और इंडस्ट्री सेलेब्रिटीज की बधाइयों का तांता लग गया।

कोयंबटूर में सादगी भरी शादी

समांथा और राज ने तमिलनाडु के कोयंबटूर स्थित ईशा फाउंडेशन के लिंग भैरवी मंदिर में सात फेरे लिए। यह एक बेहद निजी समारोह था जिसमें दोनों पक्षों के करीब 30 मेहमान ही शामिल हुए। तस्वीरों में दोनों के चेहरे पर साफ खुशी झलकती दिखी और उनकी केमिस्ट्री एक बार फिर लोगों के दिल जीत गई।


रिश्ते की शुरुआत और काम के दौरान बढ़ी नजदीकियां

सामंथा और राज की मुलाकात और नजदीकियां बढ़ने का सिलसिला वेब सीरीज ‘द फैमिली मैन 2’ के समय शुरू हुआ। इस सीरीज में सामंथा ने मुख्य विलेन का रोल निभाया था, जबकि राज इसके को-डायरेक्टर थे। शूटिंग के दौरान दोनों के बीच दोस्ती हुई, जो धीरे-धीरे रिश्ते में बदल गई। साल 2024 से दोनों को कई बार साथ देखा गया, जिससे उनके रिलेशन की खबरें चर्चा में रहीं।

दूसरी शादी

राज से शादी से पहले सामंथा की शादी साउथ सुपरस्टार नागा चैतन्य से हुई थी। दोनों ने 2017 में शादी की थी लेकिन 2021 में दोनों अलग हो गए। तलाक के चार साल बाद सामंथा ने एक नई शुरुआत करने का फैसला लिया है।

सोशल मीडिया पर बधाइयों की बाढ़

शादी की तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस ने कपल को ढेरों शुभकामनाएं दीं। कई सेलेब्रिटीज ने भी नए जोड़े को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। तस्वीरों में सामंथा और राज बेहद खुश नजर आए, जो उनके नए सफर की खूबसूरत शुरुआत को दर्शाता है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now