---Advertisement---

सारंडा जंगल में तैनात CRPF जवान की मौत, तबीयत बिगड़ने से हुई घटना

On: December 1, 2025 7:10 PM
---Advertisement---

चाईबासा: पश्चिमी सिंहभूम जिले के जराइकेला थाना क्षेत्र के सारंडा जंगल में तैनात केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की 134 बटालियन के एक जवान की रविवार देर रात तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई। सुरक्षा अभियान के बीच सामने आई इस घटना ने पूरे फोर्स को शोकाकुल कर दिया है।

तेज उल्टियां होने के बाद हालत बिगड़ी


सीआरपीएफ से मिली जानकारी के अनुसार, एसआई/जीडी भुलन राम (फोर्स नंबर 920720043) अचानक तेज उल्टियों की शिकायत करने लगे। कुछ ही मिनटों में उनकी स्थिति गंभीर होती देख साथी जवान उन्हें तुरंत बिसरा स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार शुरू किया, लेकिन लगातार गिरती स्वास्थ्य स्थिति के कारण उन्हें बचाया नहीं जा सका।

मूल रूप से बिहार के छपरा के निवासी थे जवान


मृतक भुलन राम बिहार के छपरा जिले के राघवपुर, डुमरी गांव के रहने वाले थे। आवश्यक चिकित्सीय औपचारिकताओं के बाद जवान के शव को पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया गया। घटना की पुष्टि करते हुए पश्चिमी सिंहभूम के पुलिस अधीक्षक अमित रेनू ने कहा कि मौत का कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।

सुरक्षा अभियान के बीच आई दुखद खबर


गौरतलब है कि इन दिनों सारंडा के कई इलाकों में माओवादियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का संयुक्त अभियान जारी है। ऐसे में जवान की अचानक मौत ने फोर्स के बीच गहरा सदमा पैदा कर दिया है।
घटना के बाद पुलिस व सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारी आगे की कार्रवाई में जुटे हुए हैं।

जवान के आकस्मिक निधन पर सुरक्षा बलों के बीच शोक की लहर है, और साथियों ने उनके समर्पण और कर्तव्यनिष्ठा को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now