रांची: झारखंड के स्कूलों में कक्षा आठ, नौ और ग्यारह की परीक्षा पैटर्न में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। राज्य सरकार ने इस बदलाव को हरी झंडी दे दी है। इसके तहत इन कक्षाओं की परीक्षा अब झारखंड एकेडमिक काउंसिल (JAC) के बजाय झारखंड शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (JCERT) के तत्वावधान में आयोजित होगी।
क्या है बदलाव?
2027 से कक्षा 8, 9 और 11 की परीक्षा मैट्रिक की तरह लिखित रूप में होगी। प्रश्न पत्र में वस्तुनिष्ठ (MCQ), लघु उत्तरीय और दीर्घ उत्तरीय प्रश्न होंगे। इससे पहले ये सभी परीक्षाएं ओएमआर शीट पर ही ली जाती थीं।
इस साल यानी 2026 में आठवीं, नौवीं और ग्यारहवीं की परीक्षा अभी भी ओएमआर शीट पर होगी। इन परीक्षाओं का आयोजन JAC करेगा। नए पैटर्न का पूर्ण प्रभाव 2027 से होगा।
बदलाव की वजह
विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह ने बताया कि पहले इन कक्षाओं की ओएमआर आधारित परीक्षा छात्रों के लिए परेशानी का कारण बनती थी, खासकर 12वीं की लिखित परीक्षा में। इसे देखते हुए परीक्षा पैटर्न में बदलाव का निर्णय लिया गया है।
प्रक्रिया और बैठक
यह फैसला स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग, JAC और JCERT के अधिकारियों की बैठक में लिया गया। बैठक की अध्यक्षता विकास आयुक्त अजय कुमार सिंह ने की। बैठक में 2026-27 के शैक्षणिक सत्र से नए परीक्षा पैटर्न को लागू करने की मुहर लगी।
छात्रों और अभिभावकों के लिए संदेश
छात्र और अभिभावक तैयारी की दृष्टि से इस बदलाव को ध्यान में रखें। 2026 में परीक्षा का स्वरूप वही रहेगा जो वर्तमान में है, लेकिन 2027 से परीक्षा की तैयारी में लिखित प्रश्न और उत्तर के लिए अधिक समय एवं रणनीति की आवश्यकता होगी।
इस बदलाव से उम्मीद है कि छात्र अब अधिक व्यवस्थित और सहज तरीके से अपनी परीक्षाओं की तैयारी कर सकेंगे, और 12वीं की परीक्षा में उन्हें मिलने वाली परेशानियों से निजात मिलेगी।
झारखंड में कक्षा 8, 9 और 11 के एग्जाम पैटर्न में बड़ा बदलाव, 2027 से मैट्रिक की तर्ज पर होगी परीक्षाएं










