---Advertisement---

गढ़वा: खोनहर नाथ मंदिर परिसर में 21 फरवरी को होगा सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन

On: December 2, 2025 8:22 PM
---Advertisement---

गढ़वा: जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन की ओर से 21 फरवरी को खोनहर नाथ मंदिर परिसर में सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम में 21 गरीब बेटियों का विवाह संपन्न कराया जाएगा।

यह जानकारी फाउंडेशन के अध्यक्ष संजीव कुमार दुबे ने मंगलवार को जिला परिषद स्थित अपने प्रधान कार्यालय में आयोजित प्रेस वार्ता में दी।

उन्होंने बताया कि जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन दहेज प्रथा, भ्रूण हत्या, बाल विवाह जैसी सामाजिक कुरीतियों के खिलाफ लगातार कार्य कर रही है। इसी क्रम में 21 जरूरतमंद बेटियों का विवाह कर एक नई सामाजिक पहल की जा रही है।
अध्यक्ष ने बताया कि शादी समारोह के लिए सभी जोड़ियों की प्रक्रिया पूरी कर ली गई है तथा संस्था द्वारा सभी प्रक्रियाएँ ऑनलाइन की जा रही हैं, जिससे लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

संस्था के सचिव रितेश तिवारी उर्फ महाकाल तिवारी ने कहा कि दहेज समाज के लिए अभिशाप बन गया है। कई गरीब बहनों की डोली दहेज के कारण नहीं उठ पाती थी। ऐसे परिवारों की सहायता के लिए जानकी सामूहिक विवाह फाउंडेशन आगे बढ़कर कार्य कर रही है। उन्होंने बताया कि गोवावल की धरती से यह पहली शुरुआत की जा रही है और आगे इससे भी बड़े सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

कार्यक्रम के दौरान संस्था के सचिव महाकाल तिवारी, कोषाध्यक्ष पवन उपाध्याय, उपाध्यक्ष प्रिंस सिंह, मीडिया प्रभारी आर्यन मंसूरी, महामंत्री प्रियांशु दुबे, अंजान दुबे, चंदन धर दुबे, रानी सिंह, रानी कुमारी सहित कई सदस्य उपस्थित रहे।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now