देवघर: देवघर पुलिस ने जिले में चल रहे साइबर अपराध उन्मूलन अभियान के तहत एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है। एसपी सौरभ के निर्देश और डीएसपी राजा कुमार मित्रा के नेतृत्व में सारवां थाना क्षेत्र के तुतरूपहाड़ी जंगल में की गई विशेष छापेमारी में सात साइबर ठगों को गिरफ्तार किया गया। यह कार्रवाई 1 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर की गई थी।
कैसे पहुंची पुलिस अपराधियों तक?
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ युवक बैंक कस्टमर केयर प्रतिनिधि, सरकारी अधिकारी और पेमेंट बैंक कर्मी बनकर ग्रामीणों को ठगने में सक्रिय हैं। सूचना की पुष्टि के बाद पुलिस टीम ने इलाके में घेराबंदी की और आरोपियों को मौके से दबोच लिया।
इस तरह देते थे साइबर ठगी को अंजाम
जांच में सामने आया कि यह गिरोह कई तरीकों से लोगों को जाल में फंसाता था। फोन पे यूजर्स को कैशबैक का लालच देकर फर्जी लिंक भेजना, पीएम किसान योजना के लाभुकों को फर्जी अपडेट/वेरिफिकेशन लिंक भेजकर ठगी, फर्जी एयरटेल पेमेंट बैंक कर्मचारी बनकर कार्ड बंद होने की झूठी जानकारी देना, एयरटेल थैंक्स ऐप के नाम पर कार्ड ब्लॉक/अनब्लॉक कराने के बहाने धोखाधड़ी, फोन पे गिफ्ट कार्ड व वाउचर तैयार करवाने के नाम पर ठगी। पुलिस के अनुसार, यह गिरोह संगठित तरीके से साइबर अपराध चला रहा था और ग्रामीण व डिजिटल भुगतान करने वाले उपभोक्ता इनके मुख्य निशाने पर थे।
छापेमारी में निम्नलिखित साइबर अपराधियों को पकड़ा गया
1. जमीर अंसारी
2. जान मोहम्मद
3. मो. सरफराज अंसारी
4. मजहर अंसारी
5. सद्दाम अंसारी
6. सोहेल अंसारी
7. बिनोद राय
सभी आरोपी देवघर जिले के विभिन्न क्षेत्रों के रहने वाले हैं।
क्या–क्या जब्त हुआ?
छापेमारी के दौरान पुलिस ने इनके पास से 8 मोबाइल फोन, 13 सिम कार्ड, 5 क्लोन (प्रतिबिंब) सिम कार्ड जब्त किए हैं। मोबाइल व सिम कार्ड की जांच में कई ठगी मामलों का सुराग मिला है।














