रांची: मंगलवार को रांची के 4 पुलिस अधिकारियों का तबदला कर दिया गया है। एसएसपी कार्यालय से जारी आदेश के मुताबिक नई पदस्थापनाएं तत्काल प्रभाव से लागू होंगी और सभी अधिकारियों को अपनी नई जिम्मेदारियां जल्द संभालने के निर्देश दिए गए हैं।
हिंदपीढ़ी और टाटीसिल्वे थाने की कमान बदली
पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार कुशवाहा, जो अब तक हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी के रूप में कार्यरत थे, उन्हें सुखदेवनगर थाना की जिम्मेदारी सौंपी गई है। वहीं, टाटीसिल्वे के एसएचओ रंजीत कुमार सिन्हा को अब हिंदपीढ़ी थाना का नया थाना प्रभारी बनाया गया है।
अनगड़ा और टाटीसिल्वे में नए पदस्थापन
अनगड़ा अंचल में तैनात पुलिस निरीक्षक हंसे उरांव को टाटीसिल्वे थाना प्रभारी के पद पर पदस्थापित किया गया है। इसके अलावा पुलिस केंद्र में तैनात निरीक्षक रवींद्र नाथ सिंह को स्थानांतरित कर अनगड़ा अंचल भेज दिया गया है।
रांची: एसएसपी ने 4 थाना प्रभारियों का किया स्थानांतरण














