---Advertisement---

एशिया में विनाशकारी तूफानों ने ढाया कहर, 1000 से ज्यादा लोगों की मौत

On: December 2, 2025 11:07 PM
---Advertisement---

एजेंसी: एशिया में पिछले कुछ दिनों में आए दो बड़े तूफानों ने भारी तबाही मचाई है। 25 नवंबर से 1 दिसंबर के बीच श्रीलंका, इंडोनेशिया, थाईलैंड और मलेशिया में 1000 से ज्यादा लोगों की जान चली गई है।

श्रीलंका में चक्रवात ‘दित्वाह’ ने सबसे अधिक नुकसान किया है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, अब तक इस तूफान में कम से कम 390 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 370 लोग लापता हैं। सबसे ज्यादा तबाही कैंडी शहर में हुई, जहां 88 लोगों की मौत हुई और 150 लोग लापता हैं।

इंडोनेशिया में तूफान ‘सेन्यार’ के कारण आई बाढ़ और लैंडस्लाइड ने भी तबाही मचाई है। नेशनल डिजास्टर मैनेजमेंट एजेंसी (BNPB) के अनुसार, जासुमात्रा आइलैंड के तीन प्रांतों में मरने वालों की संख्या बढ़कर 442 हो गई है।

नॉर्थ सुमात्रा: 217 मौतें, 209 लापता

आचेह प्रांत: 96 मौतें, 75 लापता

वेस्ट सुमात्रा: 129 मौतें, 118 लापता


इंडोनेशिया के डिजास्टर प्रिवेंशन एंड मिटिगेशन डिपार्टमेंट का कहना है कि दक्षिणी इलाके में आई बाढ़ से 35.4 लाख लोग प्रभावित हुए हैं। सबसे ज्यादा नुकसान हाट याई शहर में हुआ।

दक्षिणी थाईलैंड में भी भारी बाढ़ और तूफान से तबाही हुई है। सरकारी आंकड़ों के अनुसार, मृतकों की संख्या 170 से अधिक है।जिनमें सबसे ज्यादा मौतें सोंगखला (110 लोग) में हुई हैं। आठ दक्षिणी प्रांतों में जान-माल का नुकसान हुआ है। हालांकि, अब पानी का स्तर कम हो रहा है और रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now