IND vs SA 2nd ODI: रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेले गए दूसरे वनडे में साउथ अफ्रीका ने टीम इंडिया को 6 विकेट से हराकर सीरीज को 1-1 पर ला दिया। मेहमान टीम ने 50 ओवर में 6 विकेट खोकर भारत द्वारा दिए गए 359 रन के चुनौतीपूर्ण लक्ष्य को हासिल कर लिया।
भारत ने टॉस गंवा कर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और विराट कोहली (102 रन) और ऋतुराज गायकवाड (105 रन) की शानदार पारियों की मदद से 50 ओवर में 5 विकेट पर 358 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। कोहली ने लगातार दूसरे मैच में शतक लगाया, जबकि गायकवाड ने अपने वनडे करियर का पहला शतक जमाया। कप्तान केएल राहुल ने भी 50 रन बनाकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई। साउथ अफ्रीका की तरफ से मार्को यानसन ने 2 विकेट लिए।
साउथ अफ्रीका की पारी भी रोमांचक रही। टीम ने पहले विकेट के रूप में 5वें ओवर में ही नुकसान झेला, लेकिन इसके बाद ऐडन मार्करम ने कप्तान टेम्बा बावुमा के साथ मिलकर शानदार सेंचुरी पार्टनरशिप निभाई। बावुमा 44 रन बनाकर आउट हुए, जबकि मार्करम ने शतक जड़कर टीम को 200 के करीब पहुंचाया।
मार्करम के आउट होने के बाद डेवाल्ड ब्रेविस ने 54 और मैथ्यू ब्रीट्जकी ने 68 रन की अहम पारियां खेलीं, जिससे टीम ने 300 का आंकड़ा पार किया। टीम को 322 रन तक ब्रेविस, ब्रीट्जकी और यानसन के विकेट गंवाने के बावजूद अंत में कॉर्बिन बॉश ने 37 रन बनाकर मैच को साउथ अफ्रीका के नाम करवा दिया। भारत की तरफ से अर्शदीप सिंह और प्रसिद्ध कृष्णा ने 2-2 विकेट लिए, जबकि हर्षित राणा और कुलदीप यादव को 1-1 सफलता मिली।
इससे पहले, भारतीय टीम ने लगातार 20वें वनडे में टॉस गंवा दिया। टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला करने वाले साउथ अफ्रीका ने यह रणनीति सफल साबित की।
तीसरा वनडे मुकाबला 6 दिसंबर को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा, जिसमें दोनों टीमें सीरीज जीतने के लिए संघर्ष करेंगी।
IND vs SA 2nd ODI: साउथ अफ्रीका ने 4 विकेट से जीता दूसरा वनडे, सीरीज 1-1 से बराबर













