धनबाद: जिले के केंदुआडीह थाना क्षेत्र स्थित चिल्ड्रन पार्क के समीप राजपूत बस्ती में दो दिनों से जारी जहरीली गैस रिसाव ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी है। बंद पड़ी भूमिगत केंदुआडीह कोलियरी के 13 और 14 नंबर सिम से निकल रही कार्बन मोनोऑक्साइड गैस का प्रभाव लगातार बढ़ रहा है। इसी बीच दो महिलाओं की संदिग्ध मौत और एक दर्जन से अधिक लोगों के बीमार होने की जानकारी सामने आई है।
दो महिलाओं की मौत, पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार
बुधवार देर शाम प्रियंका देवी की मौत हुई थी, जबकि गुरुवार को ललिता देवी ने भी दम तोड़ दिया। स्थानीय निवासियों का दावा है कि मौतों का कारण गैस का जहरीला प्रभाव है, हालांकि प्रशासन का कहना है कि सटीक कारण पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट होगा।
10 हजार आबादी गैस के दायरे में
गैस का असर राजपूत बस्ती, मस्जिद मोहल्ला, ऑफिसर कॉलोनी समेत करीब 10 हजार आबादी वाले क्षेत्र में महसूस किया जा रहा है। लगातार फैलती दुर्गंध और आंख–नाक में जलन से लोगों का रहना मुश्किल हो गया है। कई बच्चे और महिलाएं दमघुटन और उल्टी–चक्कर जैसी समस्याओं से पीड़ित हैं।
ग्रामीणों का रोष फूटा, धनबाद–रांची मुख्य मार्ग जाम
दो मौतों और प्रशासनिक उदासीनता से नाराज़ ग्रामीणों ने गुरुवार को धनबाद–रांची मुख्य सड़क को जाम कर दिया। प्रदर्शनकारियों ने सड़क पर टायर जलाकर बीसीसीएल प्रबंधन और जिला प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की।
ग्रामीणों की प्रमुख मांगें:
गैस रिसाव के स्रोत की पहचान कर तुरंत बंद किया जाए
प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पुनर्वास दिया जाए
मृतक परिजनों को उचित मुआवजा मिले
लापरवाही के दोषियों पर कार्रवाई की जाए
प्रशासन मौके पर, भीड़ को शांत करने का प्रयास
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस व प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जाम हटाने तथा भीड़ को शांत करने की कोशिश की। अधिकारियों का कहना है कि गैस रिसाव के कारणों और जिम्मेदार लोगों की जांच शुरू कर दी गई है, साथ ही प्रभावित क्षेत्रों में सुरक्षा उपाय भी किए जा रहे हैं।
लोगों में भारी दहशत
लगातार रिसाव और मौतों की वजह से क्षेत्र में भय का माहौल बना हुआ है। कई परिवार घर छोड़कर रिश्तेदारों के यहां चले गए हैं, जबकि बाकी लोग प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
धनबाद में जहरीली गैस का रिसाव, 2 महिलाओं की मौत, कई बीमार














