---Advertisement---

रसगुल्ले के चक्कर में टूटी शादी… बराती-घराती के बीच जमकर चले लात-घूंसे और कुर्सियां, FIR दर्ज; देखें वायरल वीडियो

On: December 5, 2025 11:39 AM
---Advertisement---

गयाजी: बिहार के बोधगया में आयोजित एक शादी समारोह उस समय रणभूमि में बदल गया, जब दूल्हा–दुल्हन पक्ष के बीच रसगुल्ले की कमी को लेकर विवाद ऐसा भड़का कि पूरा कार्यक्रम ही रद्द करना पड़ा। यह घटना 29 नवंबर की बताई जा रही है, जिसका CCTV वीडियो अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

वीडियो में दिखाई देता है कि डिनर के दौरान मिठाई कम पड़ने की बात पर दोनों पक्षों के लोगों में पहले तीखी नोकझोंक शुरू होती है। बात कुछ ही मिनटों में हाथापाई तक पहुंच जाती है। कुर्सियाँ उछलने लगती हैं, लात-घूंसों का दौर चलता है और जो हाथ आता है, उससे दोनों ओर से हमला होने लगता है। अफरा-तफरी के बीच कई लोग घायल बताए जा रहे हैं।


जानकारी के अनुसार जयमाला सहित कई पारंपरिक रस्में पूरी हो चुकी थीं। केवल मंडप में बैठकर विवाह संस्कार ही बाकी था। लेकिन मिठाई को लेकर शुरू हुआ तनाव इतना बढ़ गया कि माहौल काबू से बाहर हो गया और विवाह का पूरा कार्यक्रम रोकना पड़ा। अंततः शादी रद्द कर दी गई।

दूल्हे के पिता महेंद्र प्रसाद का कहना है कि विवाद महज रसगुल्ला को लेकर हुआ था, लेकिन दुल्हन पक्ष ने उन पर दहेज मांगने का झूठा आरोप लगाते हुए बोधगया थाने में केस दर्ज करा दिया। महेंद्र प्रसाद के मुताबिक, मुकदमा दर्ज हो जाने के बाद भी वे विवाह कराने को तैयार थे, मगर दुल्हन पक्ष किसी भी कीमत पर शादी आगे बढ़ाने को तैयार नहीं हुआ।

फुटेज सामने आने के बाद स्थानीय लोगों और सोशल मीडिया पर इस घटना को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएँ आ रही हैं। लोग हैरान हैं कि मिठाई की कमी जैसे मामूली मुद्दे पर शादी जैसी पवित्र रस्म रद्द हो गई।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now