---Advertisement---

खासमहल सदर अस्पताल में ममता किट न दिए जाने का मुद्दा ‘मां तुझे सलाम संस्था’ ने झारखंड स्वास्थ्य मंत्री के समक्ष उठाया

On: December 5, 2025 11:49 AM
---Advertisement---

‘मां तुझे सलाम संस्था’ ने मंत्री को पांच सूत्री मांग पत्र सौंपा

जमशेदपुर: मां तुझे सलाम संस्था द्वारा पांच सूत्री ज्ञापन माननीय स्वास्थ्य/ खाद आपूर्ति मंत्री के जमशेदपुर आगमन पर मंत्री महोदय को पांच सूत्री मांग पत्र सोपा गया जिसमें माननीय स्वास्थ्य मंत्री से कहा गया कि(1) राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तरफ से नवजात शिशु को ममता किट दिया जाता है किंतु हमारे जमशेदपुर सदर अस्पताल में जच्चा और बच्चा को ममता किट नहीं दिया जाता है (2)झारखंड राज्य के सभी वृद्धा ,विधवा ,विकलांग लोगों को 1000 से बढ़कर कम से कम ₹2000 किया जाना चाहिए क्योंकि इस महंगाई के दौर में 1000 में किसी का घर नहीं चलेगा (3)गुलाबी राशन कार्ड में पहले की भर्ती सभी कार्ड धारकों को चीनी दिया जाए एवं अन्य राज्यों की भांति मच्छरदानी भी दिया जाना चाहिए (4)जमशेदपुर सदर अस्पताल एवं आर.ई.ओ ऑफिस खास महल में हाई मार्क्स लाइट लगाया जाना चाहिए ताकि दुर्घटनाएं ना हो सके अंधेरे के कारण सदर अस्पताल के पास बंपर बनाया जाए(5)जमशेदपुर प्रखंड कार्यालय स्थित प्राथमिक विद्यालय खासमहल को मिडिल स्कूल बनाया जाए एवं मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए इस कार्य के लिए मां तुझे सलाम संस्थान एवं जमशेदपुर वशी आपका सदा आभारी रहेंगे मंत्री महोदय को ज्ञापन देने वाले मैं मुख्य रूप से संस्था के अध्यक्ष मोहम्मद अजहर खान ,राजू कालिंदी ,अरुण रजक, आशीष भट्टाचार्य ,संदीप आदि लोग उपस्थित थे

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now