स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो करेंगे नगर निगम का घेराव: विकास सिंह
जमशेदपुर:नाली की सफाई नहीं होने के कारण मानगो समता नगर स्थिति नरकीय बनी हुई है हफ्ते भर से अधिक समय से नाली पूरी तरह जाम है सड़क में नाली का गंदा पानी धाराप्रवाह बह रहा है जिसके कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है गंदगी और बदबू के कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. समस्या का समाधान नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि विगत एक सप्ताह से समता नगर की स्थिति नरकीय बनी हुई है कई बार नगर निगम में शिकायत किया गया लेकिन समस्या का निवारण नहीं हुआ । ठेकेदार के द्वारा सफाई के नाम में केवल खानापूर्ति की जाती है पूरा मोहल्ला गंदगी से बजबजा रहा है बदबू के कारण लोग पलायन करने को मजबूर है मौके में पहुंचे.

विकास सिंह ने समस्या को गंभीर बताते हुए इसकी शिकायत जमशेदपुर के उपायुक्त करण सत्यार्थी को किया । विकास सिंह ने कहा की पूरे मानगो को गंदगी ने अपने आगोश में ले लिया है पूरा गंदगी से बजबजा रहा है मानगो नगर निगम के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्हें लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है विकास सिंह ने कहा की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जल्द मानगो नगर निगम का घेराव किया जाएगा।
। मिथलेश यादव, बिगन गुप्ता, अजीत शर्मा, विजय ठाकुर, संदीप शर्मा, शंकर सिंह, धनंजय पांडेय, मुना गुप्ता, सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।










