---Advertisement---

मानगो समतानगर नाली गंदगी से भरी सड़कों पर बह रहा पानी,आवागमन ठप, विकास सिंह ने डीसी को कराया अवगत

On: December 5, 2025 11:59 AM
---Advertisement---

स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो करेंगे नगर निगम का घेराव: विकास सिंह
जमशेदपुर:नाली की सफाई नहीं होने के कारण मानगो समता नगर स्थिति नरकीय बनी हुई है हफ्ते भर से अधिक समय से नाली पूरी तरह जाम है सड़क में नाली का गंदा पानी धाराप्रवाह बह रहा है जिसके कारण लोगों का आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है गंदगी और बदबू के कारण लोगों का पैदल चलना मुश्किल हो गया है. समस्या का समाधान नहीं होता देख स्थानीय लोगों ने पूर्व भाजपा नेता विकास सिंह को बुलाकर मामले की जानकारी देते हुए कहा कि विगत एक सप्ताह से समता नगर की स्थिति नरकीय बनी हुई है कई बार नगर निगम में शिकायत किया गया लेकिन समस्या का निवारण नहीं हुआ । ठेकेदार के द्वारा सफाई के नाम में केवल खानापूर्ति की जाती है पूरा मोहल्ला गंदगी से बजबजा रहा है बदबू के कारण लोग पलायन करने को मजबूर है मौके में पहुंचे.

विकास सिंह ने समस्या को गंभीर बताते हुए इसकी शिकायत जमशेदपुर के उपायुक्त करण सत्यार्थी को किया । विकास सिंह ने कहा की पूरे मानगो को गंदगी ने अपने आगोश में ले लिया है पूरा गंदगी से बजबजा रहा है मानगो नगर निगम के अधिकारी भ्रष्टाचार में लिप्त है उन्हें लोगों की समस्या से कोई मतलब नहीं है विकास सिंह ने कहा की स्थिति में सुधार नहीं हुआ तो जल्द मानगो नगर निगम का घेराव किया जाएगा।

। मिथलेश यादव, बिगन गुप्ता, अजीत शर्मा, विजय ठाकुर, संदीप शर्मा, शंकर सिंह, धनंजय पांडेय, मुना गुप्ता, सहित स्थानीय लोग उपस्थित थे।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now