रांची: झारखंड की राजनीति इन दिनों नए संभावित गठजोड़ों को लेकर चर्चा में है। राज्य में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की पार्टी झामुमो (JMM) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच किसी नए राजनीतिक समीकरण की अटकलें लगातार उठ रही हैं। इसी बीच झारखंड बीजेपी अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने इन कयासों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए माहौल को और दिलचस्प बना दिया है।
मीडिया की अटकलों पर मरांडी का जवाब
जब पत्रकारों ने उनसे पूछा कि क्या JMM और BJP के बीच मिलकर चलने की चर्चाओं में कोई सच्चाई है, तो बाबूलाल मरांडी ने मुस्कुराते हुए कहा, “ये चर्चा मैं आप लोगों (मीडिया) से ही सुनता और देखता हूं। लेकिन वास्तव में हमें पार्टी या किसी और जगह से ऐसा कुछ सुनने को नहीं मिला है।”
जब उनसे सीधा सवाल किया गया कि क्या वे इस नए राजनीतिक समीकरण की अटकलों को खारिज कर रहे हैं, तो उन्होंने हल्के-फुल्के अंदाज में कहा, “पार्टी या कहीं और से ऐसा कुछ सुनाई नहीं देता है। ठंड का मौसम है, आप सब लोग इसमें थोड़ा आनंद लीजिए… बस यही कह सकता हूं।”
सत्तापक्ष पर मरांडी का पलटवार
वर्तमान सरकार की ओर से बीजेपी पर लगाए जा रहे आरोपों पर पलटवार करते हुए मरांडी ने कहा कि मौजूदा सरकार खुद अनियमितताओं में फंसी है। हम लोग क्या त्रस्त करेंगे। यह सरकार खुद लूटने में लगी हुई है। क्या हम इन मुद्दों को उठाएंगे नहीं।
उन्होंने बताया कि शराब नीति को लेकर बीजेपी लगातार सवाल उठा रही है। मरांडी ने कहा,“जब शराब नीति बन रही थी, तब हमने दो-ढाई साल पहले ही मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर कई बिंदुओं पर ध्यान दिलाया था। आज तक सरकार की ओर से कोई जवाब नहीं आया। हम इस प्रदेश के नागरिक हैं और पहले मुख्यमंत्री भी रहे हैं, विधायक दल का नेतृत्व भी किया है। जो भी जानकारी थी, हमने सरकार को लिखित रूप से दी थी।”
सियासी हलचल जारी
राज्य में महागठबंधन सरकार कई चुनौतियों से जूझ रही है और दूसरी ओर विपक्ष लगातार सरकार को घेरने में जुटा है। इस बीच JMM-BJP के संभावित समीकरण की अटकलें झारखंड की राजनीति को और गर्म कर रही हैं, हालांकि फिलहाल बाबूलाल मरांडी ने इन चर्चाओं को सिरे से खारिज कर दिया है।










