---Advertisement---

हजारीबाग उपायुक्त के साप्ताहिक जनता दरबार में पहुँचे फरियादी, अधिकारियों को आवेदन निष्पादन का आदेश

On: September 29, 2023 2:16 PM
---Advertisement---

संवाददाता ꫰ भास्कर उपाध्याय

हजारीबाग: उपायुक्त नैंसी सहाय के द्वारा शुक्रवार को जनता दरबार का आयोजन किया गया। साप्ताहिक आयोजित होने वाले जनता दरबार में जिले वासियों की समस्याओं के निवारण के लिए उपायुक्त के समक्ष लगभग दो दर्जन से अधिक आवेदन आए। सभी को प्राथमिकता के आधार पर अधिकारियों को अग्रसारित करते हुए जल्द निष्पादन करने का निर्देश दिया।

इस दौरान ज्ञान प्रकाश स्वावलंबी नर्सिंग स्कूल छात्रवृति के संबंध में, सुबोध कुमार हुड़हुडु़ ने सरकारी स्कूल के नजदीक बिजली का खुलातार होने से हो रही परेशानी,बालेश्वर पासवान ने अधिगृहित भूमी मुआवजा करने, सुदामा पाण्डेय (बड़कागांव) ने ऑनलाईन रसीद निर्गत एवं भूमि से संबंधित, जिवलाल कुमार दारू ने 3 महीने से राशन निर्गत नहीं किये जाने पर पीडीएस डीलर पर कार्रवाई किये जाने को लेकर उपायुक्त को आवेदन दिया।

इसके साथ ही मौके पर अन्य मामले फरियादियों द्वारा,आम गैर मजुरूआ रास्ता में जबरन मकान बनाने के संबंध में, एलपीसी निर्गत करने के संबंध में, पारिवारिक विवाद निपटारा के संबंध में, अधिग्रहित भूमि के मुआवजा भुगतान के संबंध में,जीविकोपार्जन के लिए रोजगार उपलब्ध कराने के संबंध में,पीएम आवास योजना में अनिमियतता के संबंध में,खतियानी जमीन हड़पने के संबंध में,भू रैयतों का मुआवजा भुगतान करने के संबंध में एवं इस दौरान रोजगार,मनरेगा,भूमि, म्यूटेशन,पेंशन,भूमिअधिग्रहण, प्रधानमंत्री आवास,राशन आदि समस्याओं से संबंधित आवेदन आए तथा उन आवेदनों को मार्क कर संबंधित अधिकारियों को हस्तांतरित करते हुए निष्पादन के आदेश दिए।

Satyam Jaiswal

सत्यम जायसवाल एक भारतीय पत्रकार हैं, जो झारखंड राज्य के रांची शहर में स्थित "झारखंड वार्ता" नामक मीडिया कंपनी के मालिक हैं। उनके पास प्रबंधन, सार्वजनिक बोलचाल, और कंटेंट क्रिएशन में लगभक एक दशक का अनुभव है। उन्होंने एपीजे इंस्टीट्यूट ऑफ मास कम्युनिकेशन से शिक्षा प्राप्त की है और विभिन्न कंपनियों के लिए वीडियो प्रोड्यूसर, एडिटर, और डायरेक्टर के रूप में कार्य किया है। जिसके बाद उन्होंने झारखंड वार्ता की शुरुआत की थी। "झारखंड वार्ता" झारखंड राज्य से संबंधित समाचार और जानकारी प्रदान करती है, जो राज्य के नागरिकों के लिए महत्वपूर्ण है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी का भाजपा ने किया पुतला दहन, कहा— झामुमो सरकार में स्वास्थ्य व्यवस्था पूरी तरह फेल

मखदुमपुर: पुराने विवाद में दो पक्षों में फिर हिंसक झड़प,स्थिति तनावपूर्ण,अनहोनी की आशंका,सीसीटीवी में कैद देखें

हजारीबाग:कटकमसांडी में एक ही परिवार की चार लड़कियां तालाब में डूबी,पसरा मातम

बिहार वि०स० चुनाव के पहले राजद नेता तेजस्वी फुल एक्शन मोड में, 27 नेताओं को बाहर का रास्ता दिखाया

सरायकेला:रंगामटिया में ग्रामीणों ने बैल बैल तस्करी कर ले जा रहे स्कॉर्पियो को रोका,बैलों को उतार गाड़ी फूंका

नकली कफ सिरप,दवाओं के खिलाफ झारखंड स्वास्थ्य मंत्री गंभीर,दी चेतावनी, बोले पकड़े जाने पर दुकान सील और जेल