---Advertisement---

लातेहार: बाइक अनियंत्रित होकर सड़क पर गिरी, युवक की मौत

On: December 5, 2025 9:55 PM
---Advertisement---

लातेहार: सरयू थाना क्षेत्र के तरवाडीह पंचायत अंतर्गत ओरवाइ ग्राम निवासी 25 वर्षीय जयवंत सिंह, पिता बलराम सिंह, की सरयू घाटी के पास रविवार को एक दर्दनाक सड़क हादसे में मौत हो गई। घटना से पूरे इलाके में शोक की लहर फैल गई।

जानकारी के अनुसार, जयवंत सिंह अपने छोटे भाई मनीष सिंह से सरयू आवासीय विद्यालय में मुलाकात कर बाइक से घर लौट रहे थे। लौटते समय उनकी बाइक अचानक अनियंत्रित होकर गिर गई, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं।

घटना की सूचना मिलते ही ओरिया पुलिस पिकेट की टीम मौके पर पहुंची और घायल युवक को तुरंत एम्बुलेंस से लातेहार सदर अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में मौजूद प्रमुख राजकुमार प्रसाद भी परिजनों की मदद के लिए वहां मौजूद रहे। डॉक्टरों ने उपचार के दौरान जयवंत सिंह को मृत घोषित कर दिया।


हादसे की खबर से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा। मृतक अपने पीछे पत्नी और 3 वर्षीय बेटी को छोड़ गए हैं। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सुरक्षित सड़क व्यवस्था सुनिश्चित करने और दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाने की मांग की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now