---Advertisement---

लोहरदगा पुलिस को बड़ी कामयाबी, 2 JJMP समर्थक गिरफ्तार; भारी मात्रा में कारतूस और हथियार बरामद

On: December 6, 2025 7:30 PM
---Advertisement---

लोहरदगा: लोहरदगा पुलिस ने उग्रवादी संगठन जेजेएमपी (झारखंड जनमुक्ति परिषद) के नेटवर्क पर बड़ी कार्रवाई करते हुए दो सक्रिय समर्थकों को गिरफ्तार किया है। पुलिस की इस कार्रवाई में भारी मात्रा में कारतूस और अवैध पिस्तौल भी बरामद किए गए हैं। दोनों आरोपियों से पूछताछ में कई अहम जानकारियां मिलने की बात सामने आई है, जिसके आधार पर आगे की कार्रवाई तेज कर दी गई है।

गुप्त सूचना पर छापेमारी

काफी समय से पुलिस जेजेएमपी संगठन के तंत्र को ध्वस्त करने की कोशिश में जुटी थी। इसी दौरान पुलिस को सूचना मिली कि सेन्हा थाना क्षेत्र का निवासी नसीम अंसारी जेजेएमपी का समर्थक है और उसके पास अवैध हथियार छिपाकर रखे गए हैं। सूचना की पुष्टि के बाद एसपी ने कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएसपी मुख्यालय समीर कुमार तिर्की और लोहरदगा के नए पुलिस उपाधीक्षक सह अंचल निरीक्षक सुधीर प्रसाद साहू के मार्गदर्शन में सेन्हा थाना प्रभारी नीरज झा के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया गया।

दोनों आरोपी बनाए गए गिरफ्तार

गठित टीम ने हेसवे इलाके में छापेमारी कर नसीम अंसारी और श्यामलाल यादव को गिरफ्तार कर लिया। दोनों की पहचान जेजेएमपी संगठन के सक्रिय समर्थकों के रूप में हुई है।

साके पहाड़ से हथियारों का जखीरा बरामद

पूछताछ में दोनों ने खुलासा किया कि उन्होंने साके पहाड़ में हथियार और कारतूस छिपाकर रखे थेपुलिस टीम ने बताए गए स्थान से सर्च अभियान चलाया और वहां से दो पिस्तौल, 82 पीस 5.56 एमएम इंसास के कारतूस, तथा 8 एमएम के तीन कारतूस बरामद किए। पुलिस बरामद हथियारों की फोरेंसिक जांच भी करवा रही है।

पुलिस को मिली अहम जानकारी

गिरफ्तार दोनों आरोपियों से पूछताछ में जेजेएमपी के स्थानीय नेटवर्क, सप्लाई चैन और अन्य समर्थकों के बारे में महत्वपूर्ण सुराग मिलने की बात पुलिस अधिकारियों ने साझा की है। पुलिस अब अन्य ठिकानों पर भी संभावित छापेमारी की तैयारी में है।

जिले में बढ़ाई गई निगरानी

एसपी ने बताया कि इस कार्रवाई से जेजेएमपी के नेटवर्क को बड़ी क्षति पहुंची है और जिले में सुरक्षा व्यवस्था और मजबूत कर दी गई है। ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस की गतिविधियां बढ़ा दी गई हैं ताकि उग्रवादी संगठन की किसी भी गतिविधि को समय रहते रोका जा सके।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now