Viral Video: नोएडा स्थित एमिटी यूनिवर्सिटी से सामने आया एक वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जोर–शोर से वायरल हो रहा है। बताया जा रहा है कि कॉलेज कैंपस में हुई मामूली कहासुनी कुछ ही पलों में इतना बढ़ गई कि वह पूरे इंटरनेट पर चर्चा का विषय बन गई। घटना के दौरान मौजूद छात्रों ने इस झगड़े को रिकॉर्ड कर लिया, जिसके बाद वीडियो तेजी से विभिन्न प्लेटफॉर्म्स पर फैलने लगा।
वीडियो में देखा जा सकता है कि एक छात्रा दूसरी से पूछती है, यहां क्यों बैठी हो? सवाल इतना साधारण था, लेकिन जवाब आते ही माहौल गरम हो गया। दूसरी छात्रा ने नाराज़ होकर तीखे शब्दों में प्रतिक्रिया दी, जिसके बाद दोनों के बीच बहस शुरू हो गई। कुछ ही सेकेंड में तकरार इतनी बढ़ गई कि बात हाथापाई तक पहुंच गई।
वायरल क्लिप में दोनों लड़कियां एक-दूसरे के बाल खींचती दिखाई देती हैं। धक्का-मुक्की होती है और स्थिति बिगड़ती देख आसपास मौजूद कुछ छात्राएं बीच-बचाव करने की कोशिश करती हैं। हालांकि दोनों को अलग करने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। अचानक हुए इस तमाशे से आसपास खड़े सभी छात्र हैरान रह गए।
यह वीडियो @choga_don नाम के एक्स अकाउंट से शेयर किया गया, जिसके बाद इसे हजारों व्यूज और लाइक्स मिलने लगे। लोग इस घटना पर तरह–तरह की राय दे रहे हैं।











