---Advertisement---

राजधानी रांची में सनसनीखेज वारदात, वृद्ध महिला की गला काटकर हत्या,लूट!

On: December 6, 2025 10:24 PM
---Advertisement---

रांची:राजधानी रांची से एक सनसनी खेज खबर आ रही है।जगन्नाथपुर थाना क्षेत्र के लटमा रोड, सिंह मोड़ स्थित विजेता इन्क्लेव, आसरी गार्डेन में फ्लैट में अकेले रह रही 60 वर्षीय विश्वासी हन्ना तिरू की गला काटकर हत्या की खबर से सनसनी मच गई है।घटना स्थल पर कमरे की अलमारियां खुली मिली हैं, जिससे पुलिस इसे हत्या के साथ लूटपाट का मामला मानकर जांच कर रही है। पुलिस आसपास की सीसीटीवी फुटेज कंगाल रही है।

बताया जाता है कि विश्वासी हन्ना तिरू के पति स्टेफन तिरू का निधन अप्रैल 2024 में हो गया था, जिसके बाद से वह फ्लैट में अकेली ही रहती थीं।

शारीरिक रूप से कमजोर होने के कारण वह चलने के लिए वाकर का उपयोग करती थीं और अक्सर अपने रिश्तेदारों या परिचितों से खाना मंगवाकर खाती थीं।
घटना का खुलासा तब हुआ, जब मृतका के भतीजे अनिल कुमार तिरू उनके लिए खाना लेकर फ्लैट पर पहुंचे। उन्होंने देखा कि फ्लैट का दरवाजा हल्का खुला हुआ है। अंदर जाकर उन्होंने अपनी चाची को टीबी के पास जमीन पर बेहोशी की हालत में पड़ा देखा।
अनिल तिरू ने तुरंत पड़ोस में रहने वाले रिश्तेदार दास टोपनो को बुलाया। टोपनो ने नजदीक जाकर देखा तो महिला का गला कटा हुआ था और पास ही खून से सना एक ब्लेड भी मौजूद था।
भतीजे अनिल तिरू ने तत्काल डायल-112 पर कॉल कर पुलिस को सूचना दी। कुछ देर में टाइगर मोबाइल पुलिस मौके पर पहुंची और कमरे का बारीकी से निरीक्षण किया।

पुलिस के अनुसार, फ्लैट के तीनों कमरों की अलमारियां खुली हुई मिली हैं। आशंका है कि अलमारियों में रखे जेवरात और नकदी गायब हैं, हालांकि, घर में मौजूद नकदी और जेवरात की सटीक जानकारी परिजनों ने पुलिस को बाद में देने की बात कही है।
जांच में यह भी पता चला है कि मृतका के चचेरे संबंधी सलोमी होरो (श्यामली कॉलोनी निवासी) अक्सर उनके लिए खाना बनाकर लाती थीं। इसके अलावा, उनकी भतीजी एलिन सांगा भी 30 नवंबर तक उनके साथ चार दिन रहकर गई थी।
घटना स्थल का निरीक्षण करने के बाद जगन्नाथपुर थाना पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने प्रारंभिक रूप से इसे हत्या कर लूट का मामला मानकर अपनी जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगालने के साथ ही मृतका के सभी परिचितों और रिश्तेदारों से भी पूछताछ कर रही है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

जमशेदपुर:ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता में साउथ प्वाइंट स्कूल,पटमदा की शिक्षिका एवं छात्रा का उत्कृष्ट प्रदर्शन

रेल मंत्री से मिले संजय सेठ, नई ट्रेनें चलाने और फेरा बढ़ाने का किया आग्रह

नितिन गडकरी से मिले सांसद विष्णु दयाल राम, गढ़वा-पलामू में राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं पर की चर्चा

सीएम हेमंत सोरेन से असम आदिवासी समन्वय समिति भारत के प्रतिनिधिमंडल ने की मुलाकात, समुदाय की पहचान, अधिकार और भविष्य पर हुई चर्चा

झारखंड सहित देशभर में किसान विरोधी बीज विधेयक और बिजली विधेयक के खिलाफ है किसान – प्रदीप गुड़िया

रांची–लखनऊ के बीच नई ट्रेन की घोषणा, राजधानी एक्सप्रेस अब रोज चलेगी