Drone attack in South Kordofan: सूडान के दक्षिणी प्रांत दक्षिण कोर्डोफान के कालोगी शहर में एक स्कूल पर हुए ड्रोन हमले ने पूरे देश को झकझोर दिया है। स्थानीय डॉक्टरों के समूह के अनुसार, इस हमले में 79 लोगों की मौत हो गई, जिनमें 43 बच्चे शामिल हैं। इस घटना में 38 लोग घायल हुए हैं। हमले की जिम्मेदारी रैपिड सपोर्ट फोर्सेज़ (RSF) पर डाली जा रही है।
डॉक्टरों ने बताया कि पहला हमला होने के बाद जब घायल लोगों को बचाने के लिए पैरामेडिक्स मौके पर पहुंचे, तो उन पर दूसरा हमला किया गया। क्षेत्र में नेटवर्क और फोन सेवाएं ठप होने के कारण मृतकों की सही संख्या का पता लगाना मुश्किल हो गया है। आशंका है कि मौतों का आंकड़ा कहीं अधिक हो सकता है।
दो साल से अधिक समय से जारी संघर्ष
RSF और सूडानी सेना के बीच संघर्ष दो साल से भी ज्यादा समय से जारी है। पिछले कुछ हफ्तों में लड़ाई और तेज हो गई है, जिससे आम नागरिकों पर हमलों और हताहतों की संख्या में तेजी से बढ़ोतरी हुई है। कुछ ही दिन पहले सूडानी सेना के एक हवाई हमले में 48 नागरिकों की मौत हुई थी।
UNICEF की कड़ी प्रतिक्रिया
इस भयावह घटना पर UNICEF ने गहरी चिंता जताई है।
UNICEF के अधिकारी शेल्डन येट ने कहा कि स्कूल में बच्चों को मारने जैसे हमले बच्चों के अधिकारों का गंभीर उल्लंघन हैं। उन्होंने दोनों पक्षों से अपील की है कि ऐसे हमलों को तुरंत रोका जाए और राहतकर्मियों को सुरक्षित मार्ग दिया जाए ताकि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंच सके।
मानवाधिकार संगठनों की चेतावनी
मानवाधिकार समूहों का कहना है कि लगातार बढ़ रही हिंसा का सबसे बड़ा खामियाजा बच्चों और नागरिकों को भुगतना पड़ रहा है। राहत एजेंसियों ने चेतावनी दी है कि अगर हालात जल्द नहीं सुधरे, तो क्षेत्र में मानवीय संकट और गहराया सकता है।
सूडान में स्कूल पर ड्रोन अटैक, 79 की मौत, मरने वालों में 43 बच्चे












