लातेहार: जिले के चंदवा प्रखंड में शनिवार को हुई एक मार्मिक घटना ने पूरे क्षेत्र को हिलाकर रख दिया। रोज की तरह सफर पर निकले ट्रक चालक उमाशंकर सहाय की जिंदगी उस वक्त थम गई, जब ट्रक का टायर बदलते समय अचानक तेज धमाका हुआ और वह गम्भीर रूप से घायल हो गया। हादसे के बाद वह सड़क किनारे दर्द से तड़पता रहा और मदद का इंतज़ार करता रहा।
बताया जा रहा है कि घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने तुरंत एंबुलेंस बुलाने के लिए कॉल किया, लेकिन दुर्भाग्यवश एंबुलेंस रेलवे फाटक पर फंस गई। इस बीच घायल चालक की हालत लगातार बिगड़ती चली गई। समय पर चिकित्सकीय सहायता न मिल पाने के कारण उमाशंकर की सांसें धीरे-धीरे थमने लगीं और मदद पहुंचने से पहले ही उसने दम तोड़ दिया।
एंबुलेंस जब मौके पर पहुंची, तब तक बहुत देर हो चुकी थी। चालक को अस्पताल ले जाया गया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृतक उमाशंकर सहाय बिहार के नवादा जिले के निवासी थे। उनकी मौत की खबर पाकर परिवार पर दु:ख का पहाड़ टूट पड़ा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि एंबुलेंस समय पर पहुंच जाती, तो शायद उमाशंकर की जान बच सकती थी। इस घटना ने क्षेत्र में एक बार फिर यह कड़वा प्रश्न खड़ा कर दिया है कि क्या आपातकालीन सेवाएं सच में समय पर काम कर रही हैं या केवल औपचारिकता भर बनकर रह गई हैं।
लोग अब प्रशासन से मांग कर रहे हैं कि ऐसी घटनाओं को रोकने के लिए व्यवस्था में सुधार हो, ताकि भविष्य में किसी और परिवार को ऐसी त्रासदी का सामना न करना पड़े।
लातेहार: ट्रक का टायर बदलते समय हुआ जोरदार धमाका, ड्राइवर की मौत; देर से पहुंची एंबुलेंस














