---Advertisement---

फिल्ममेकर विक्रम भट्ट गिरफ्तार, फिल्म बनाने के नाम पर व्यापारी से 30 करोड़ ठगने का आरोप

On: December 7, 2025 6:15 PM
---Advertisement---

मुंबई: बॉलीवुड के जाने-माने फिल्ममेकर विक्रम भट्ट एक बार फिर सुर्खियों में हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, राजस्थान के उदयपुर में दर्ज हुए 30 करोड़ रुपये की कथित धोखाधड़ी के मामले में पुलिस ने उनके खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें मुंबई के यारी रोड इलाके से हिरासत में लिया है। पुलिस टीम ने मुंबई के यारी रोड इलाके के गंगा भवन अपार्टमेंट से उन्हें पकड़ा यह घर उनकी साली का है। बताया जा रहा है कि यह संयुक्त कार्रवाई उदयपुर और मुंबई पुलिस की टीमों ने मिलकर की।

क्या है पूरा मामला?

रिपोर्ट्स के अनुसार, इंदिरा ग्रुप ऑफ कंपनीज़ के मालिक डॉ. अजय मुर्डिया ने 17 नवंबर को विक्रम भट्ट सहित 8 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज करवाई थी। शिकायत में दावा किया गया कि एक बायोग्राफिकल फिल्म प्रोजेक्ट के नाम पर उन्हें 30 करोड़ रुपये निवेश करने के लिए प्रेरित किया गया था। आरोप यह भी है कि परियोजना का वादा करते हुए बताया गया कि फिल्म लगभग 200 करोड़ रुपये का व्यवसाय कर सकती है।

डॉ. मुर्डिया ने यह भी कहा कि यह प्रोजेक्ट उनकी दिवंगत पत्नी को श्रद्धांजलि के तौर पर बनने वाली फिल्म थी। FIR दर्ज होने के बाद पुलिस ने विक्रम भट्ट सहित अन्य आरोपियों के खिलाफ लुक आउट नोटिस भी जारी किया था।

भट्ट का पक्ष

पहले जारी एक आधिकारिक बयान में विक्रम भट्ट ने इन आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि पुलिस को पूरी तरह गुमराह किया गया है। गिरफ्तारी पर अब तक भट्ट या उनकी टीम की तरफ से कोई नया बयान सामने नहीं आया है।

पुलिस की कार्रवाई

संयुक्त ऑपरेशन में भट्ट को उनकी साली के घर से हिरासत में लेने के बाद पुलिस ने उन्हें उदयपुर ले जाने के लिए कोर्ट से ट्रांजिट रिमांड की मांग की है। अदालत में सुनवाई के बाद आगे की कार्रवाई तय होगी।

कौन हैं विक्रम भट्ट?

विक्रम भट्ट बॉलीवुड के जाने-माने निर्देशकों में गिने जाते हैं और राज, 1920, शापित जैसी कई लोकप्रिय हॉरर फिल्मों के लिए मशहूर हैं। साथ ही, वह अभिनेता आलिया भट्ट के पिता महेश भट्ट के भी काफ़ी करीबी माने जाते हैं।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now