---Advertisement---

महागठबंधन के नेता के बयान से झारखंड की सियासत में हड़कंप पहले नीतीश अब हेमंत भी एनडीए में तो हम जिम्मेवार!

On: December 7, 2025 10:24 PM
---Advertisement---

झारखंड पॉलिटिक्स

रिपोर्ट सतीश सिन्हा

जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के बयान से झारखंड की राजनीति में भी फिर से एक बार उथल-पुथल की जोरदार चर्चा होने लगी है। पिछले कुछ दिनों से महागठबंधन से नाता तोड़कर सीएम हेमंत सोरेन की पार्टी झारखंड मुक्ति मोर्चा का भारतीय जनता पार्टी से गठबंधन कर सरकार बनाने की चर्चा जोरों पर थी। इसी दरमियान सीएम हेमंत सोरेन और विधायक पत्नी कल्पना सोरेन दिल्ली में भी थी और सूत्रों का कहना है कि वे भारतीय जनता पार्टी के के एक वरिष्ठ नेता से भी मिल चुके हैं। इधर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी झारखंड दौरे पर है जिसके बाद झारखंड में फिर से एक बार ऐतिहासिक राजनीतिक घटना घटने की आशंका जताई जा रही है। जैसा कि पहले भी हो चुका है झारखंड में कुछ भी होना संभव नहीं है।
इधर दूसरी ओर जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री और महागठबंधन में शामिल उमर अब्दुल्ला के एक बयान से राजनीतिक महकमें में भूचाल आ गया है।
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा है कि ‘दिखावे का INDI गठबंधन कितना खोखला है और हम ही नितीश कुमार को INDI गठबंधन से बाहर करने के जिम्मेदार हैं। अगर कल हेमंत सोरेन भी चला जाए, तो उसकी गलती भी हमारी ही मानी जाएगी।’

ये साफ दिखाता है कि उनका पूरा ठगबंधन सिद्धांतों पर नहीं, केवल कुर्सी की लालसा पर खड़ा है।

अब्दुल्ला ने कहा कि विपक्षी इंडिया ब्लॉक इस समय “लाइफ सपोर्ट” पर है और अंदरूनी कलह और भाजपा की 24*7 चलने वाली चुनावी मशीनरी का मुकाबला करने में विफलता के कारण ICU में जाने का खतरा है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now