---Advertisement---

Bigg Boss 19: गौरव खन्ना बने ‘बिग बॉस 19’ के विनर, ट्रॉफी के साथ मिली इतनी प्राइज मनी

On: December 8, 2025 7:33 AM
---Advertisement---

Bigg Boss 19: टीवी के सबसे लोकप्रिय रियलिटी शो ‘बिग बॉस 19’ का सफर आखिरकार समाप्त हो गया है। दर्शकों को जिस पल का बेसब्री से इंतज़ार था, वह 7 दिसंबर की रात ग्रैंड फिनाले में आया, जब शो के होस्ट सलमान खान ने इस सीज़न के विनर का नाम घोषित किया। कड़ी टक्कर के बीच गौरव खन्ना ने बाकी सभी प्रतिभागियों को पछाड़ते हुए ट्रॉफी अपने नाम कर ली। वहीं फरहाना भट्ट ने शानदार परफॉर्मेंस देते हुए रनर-अप का स्थान हासिल किया।

फिनाले में सलमान खान ने जैसे ही गौरव खन्ना के जीतने की घोषणा की, पूरे सेट पर तालियों की गड़गड़ाहट गूंज उठी। गौरव को ट्रॉफी के अलावा 50 लाख रुपये की कैश प्राइज भी मिली। ये जीत उनके मनोरंजक गेमप्ले, धैर्य और स्ट्रेटेजी का परिणाम रही, जिसकी चर्चा पूरे सीज़न भर होती रही।

गौरव के साथ अंतिम दो में फरहाना भट्ट पहुंचीं। अपनी साफ-सुथरी छवि, बेबाकी और शानदार गेम प्लान की वजह से उन्होंने पूरे सीजन में खूब सुर्खियां बटोरीं। हालांकि विनर का खिताब उनसे छूट गया, लेकिन दर्शकों के बीच उन्होंने अपनी मजबूत पहचान कायम रखी।

24 अगस्त को शुरू हुआ यह सीजन कुल 15 हफ्तों तक चला। शो में शुरूआत में 16 कंटेस्टेंट शामिल हुए थे, जिनमें बाद में 2 वाइल्ड कार्ड एंट्री भी जोड़ी गई। यानी कुल 18 प्रतिभागियों में से गौरव ने जीत हासिल कर एक बड़ा मुकाम हासिल किया।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now