---Advertisement---

झारखंड विधानसभा में आज पेश होगा द्वितीय अनुपूरक बजट, जानें क्या-क्या हो सकता है खास?

On: December 8, 2025 6:38 PM
---Advertisement---

रांची: झारखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज सोमवार को दूसरे दिन में प्रवेश कर गया। सत्र का सबसे अहम हिस्सा आज सामने आएगा, जब सत्तापक्ष की ओर से वित्तमंत्री राधाकृष्ण किशोर सदन में करीब 8,000 करोड़ रुपये का द्वितीय अनुपूरक बजट पेश करेंगे। यह अनुपूरक बजट वित्तीय वर्ष 2025-26 को ध्यान में रखते हुए तैयार किया गया है।

आज सदन की कार्यवाही प्रश्नकाल से शुरू होगी, जिसके बाद द्वितीय अनुपूरक व्यय विवरण सभा पटल पर रखा जाएगा। अनुपूरक बजट पर सामान्य चर्चा और मतदान का मुख्य कार्यक्रम 9 दिसंबर के लिए निर्धारित है।

‘मंईयां सम्मान योजना’ सबसे बड़ी प्राथमिकता

सूत्रों के अनुसार, प्रस्तावित बजट में सामाजिक सुरक्षा से जुड़ी मैयां सम्मान योजना को शीर्ष प्राथमिकता दी गई है। माना जा रहा है कि इस योजना के सुचारू संचालन के लिए बजट में सबसे अधिक राशि आवंटित की जाएगी। इसके अलावा बजट में कई महत्वपूर्ण क्षेत्रों- सिंचाई योजनाएं, सड़क एवं पुल निर्माण, शिक्षा, स्वास्थ्य और मेडिकल शिक्षा की अधूरी चल रही परियोजनाओं को गति देने के लिए अतिरिक्त धनराशि का प्रावधान किया गया है।

13,000 करोड़ की मांग में से 8,000 करोड़ को मिली मंजूरी

राज्य सरकार के विभिन्न विभागों की ओर से इस बार लगभग 13,000 करोड़ रुपये के अनुपूरक फंड की मांग की गई थी। विभागवार समीक्षा के बाद सरकार ने 8,000 करोड़ रुपये को मंजूरी देते हुए उसे बजट प्रस्ताव का हिस्सा बनाया है। केंद्र और राज्य स्रोतों से मिलने वाली राशि के समायोजन को भी बजट में शामिल किया गया है, ताकि विकास योजनाओं के क्रियान्वयन में किसी प्रकार की वित्तीय दिक्कत न आए।

विपक्ष की तैयारी

सदन के दूसरे दिन जहां सत्तापक्ष अनुपूरक बजट पर सरकार की प्राथमिकताओं को सामने रखेगा, वहीं विपक्ष का रुख आक्रामक दिख रहा है। भाजपा, आजसू और जेडीयू के विधायकों ने रविवार देर शाम भाजपा मुख्यालय में एक रणनीतिक बैठक कर सरकार को घेरने की तैयारी की।

बैठक के बाद भाजपा के मुख्य सचेतक नवीन जायसवाल ने बताया कि सरकार के एक वर्ष पूरे होने पर जारी किए गए आरोप पत्र के आधार पर एनडीए विधायक सदन में सवाल उठाएंगे।
विपक्ष का फोकस मुख्य रूप से भ्रष्टाचार, बेरोजगारी, कानून-व्यवस्था, धनबाद में अवैध कोयला कारोबार जैसे मुद्दों पर रहेगा। विपक्ष की कोशिश होगी कि इन सवालों के जरिए सदन के अंदर और बाहर दोनों जगह सरकार को कठघरे में खड़ा किया जाए।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now