सिल्ली :- मुरी पूर्वी पंचायत जाने वाला रास्ता जर्जर हो चुका है आए दिन ग्रामीण इस रास्ता से आना जाना करते हैं साथ ही साथ यह रास्ता मुरी पूर्वी पंचायत भवन एवं उर्सुलाईन स्कूल जाता है। यह रास्ता जर्जर होने से दुर्घटना को आमंत्रित करता है आए दिन देखा जाता है कि बच्चे अपने घर से साइकिल चलाकर स्कूल जाते हैं वही रास्ता जर्जर होने से बच्चों को गिरते हुए देखा जाता है मोटरसाइकिल सवार भी रास्ते पर गिरते देखा जाता है। ग्रामीणों का कहना है कि इस रास्ता को बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों को आवेदन दिया गया है मगर अभी तक इस ओर किसी ने भी ध्यान नहीं दिया गया है।
मुरी पूर्वी पंचायत का रास्ता जर्जर, दुर्घटना का खतरा









