---Advertisement---

गुमला: विशेष अंचल दिवस कार्यक्रम की संशोधित तिथियां जारी

On: December 8, 2025 11:07 PM
---Advertisement---

गुमला: उपायुक्त गुमला प्रेरणा दीक्षित के निर्देश के आलोक में जिला प्रशासन द्वारा नागरिकों की अंचल संबंधी समस्याओं के त्वरित निवारण हेतु प्रत्येक शनिवार विशेष अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। इस कार्यक्रम के माध्यम से भूमि विवाद, पारिवारिक सदस्यता, दाखिल-खारिज, पंजी-2 सहित अन्य अंचल संबंधी मामलों का निस्तारण स्थल पर ही संबंधित वरीय अधिकारियों की उपस्थिति में प्राथमिकता के आधार पर किया जाता है। इससे नागरिकों को कार्यालयों के बार-बार चक्कर लगाने से राहत मिलती है तथा उनका समय एवं संसाधन दोनों की बचत होती है।

पूर्व में निर्धारित अंचल दिवस की तिथियों में आवश्यकतानुसार संशोधन करते हुए नई तिथियों की घोषणा की गई है। संशोधित कार्यक्रम के अनुसार बसिया में 13 दिसंबर 2025, अकबर एक्का जारी में 20 दिसंबर 2025, पालकोट में 27 दिसंबर 2025, कामडारा में 03 जनवरी 2026, भरनो में 10 जनवरी 2026, चैनपुर में 17 जनवरी 2026, बिशुनपुर में 24 जनवरी 2026, सिसई में 31 जनवरी 2026, डुमरी में 07 फरवरी 2026, रायडीह में 14 फरवरी 2026 तथा घाघरा में 21 फरवरी 2026 को विशेष अंचल दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।


सभी नागरिकों से अनुरोध है कि वे अपने नजदीकी अंचल दिवस शिविर में निर्धारित तिथि को अवश्य उपस्थित होकर अपनी समस्याओं का समाधान प्राप्त करें। जनसुविधा सुनिश्चित करना तथा लोगों की समस्याओं का त्वरित व प्रभावी समाधान उपलब्ध कराना जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में शामिल है।

उपायुक्त  प्रेरणा दीक्षित ने कहा है कि अंचल दिवस कार्यक्रम का उद्देश्य जन-जन तक सुशासन की पहुँच सुनिश्चित करना है और नागरिकों के अधिकारों से संबंधित सभी मामलों का शीघ्र निवारण कर उन्हें राहत प्रदान करना है। उन्होंने आम नागरिकों से अधिक से अधिक लाभ लेने एवं शिविरों में सक्रिय रूप से भाग लेने की अपील की है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now