---Advertisement---

Jharkhand: शराब घोटाले में एसीबी का फिर बड़ा एक्शन, विनय चौबे के करीबी व्यवसायी के रिश्तेदार के यहां छापा

On: December 9, 2025 12:28 PM
---Advertisement---

रांची:झारखंड शराब घोटाला मामले में एसीबी फूल एक्शन मोड में है। खबर आ रही है कि विनय चौबे के कथित करीबी व्यवसायी श्रवण जालान के रिश्तेदार नवीन पटवारी के यहां दबिश दी है। पटवारी के आवास के बाहर भारी संख्या में सुरक्षा बल तैनात किए गए हैं। चारों ओर से बेरकटिंग भी की गई है। किसी को कोई जानकारी नहीं दी जा रही है मीडिया कर्मियों को भी अंदर जाने नहीं दिया जा रहा है।

बताया जा रहा है कि नवीन पटवारी और उसके तीन भाई एक साथ रहते हैं।

बता दें कि विनय चौबे के करीबी और रांची के चर्चित व्यवसायी श्रवण जालान के घर व ऑफिस में एसीबी ने सोमवार को छापेमारी की थी. इस दौरान एसीबी को अलग-अलग कंपनी के दो-तीन मोबाइल फोन और जमीन से संबंधित दस्तावेज के अलावा कुछ डिजिटल साक्ष्य मिले हैं. एजेंसी फिलहाल मोबाइल फोन और डिजिटल साक्ष्य को खंगालने में जुटी हुई है.रांची रियल एस्टेट

छापेमारी के दौरान श्रवण जालान अपने आवास पर मौजूद नहीं थे. जब तक रेड चलती रही, तब तक वह अपने घर और कार्यालय नहीं आए. ऐसे में अब एसीबी उन्हें नोटिस जारी कर सकती है. आशंका जताई जा रही है कि एसीबी जल्द ही श्रावण जालान को पूछताछ के लिए समन जारी करेगी.

जिस मामले में श्रवण जालान के ठिकानों पर रेड हुई है, वह विनय चौबे से जुड़ा शराब घोटाला केस है. एसीबी को इस बात की जानकारी मिली है कि विनय चौबे ने अपनी अवैध कमाई का एक बड़ा हिस्सा श्रवण जालान के माध्यम से अलग-अलग जगहों पर इन्वेस्ट किया है.

इससे पहले एसीबी की टीम ने रविवार को विनय चौबे की पत्नी स्वप्ना संचिता से 10 घंटे तक पूछताछ की थी. इसके साथ ही एजेंसी ने विनय चौबे के करीबी विनय सिंह की पत्नी स्निग्धा सिंह की तलाश में बिहार के लखीसराय में भी छापेमारी की थी.

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now