बक्सर: बिहार के बक्सर जिले के बड़का राजपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया, जब हलवाई का काम करने वाले एक साधारण किसान परिवार के युवक जितेंद्र साह के बैंक खाते में अचानक 600 करोड़ रुपये से अधिक की राशि दर्ज हो गई। मामूली कमाई से घर चलाने वाले जितेंद्र रोज की जरूरत के लिए सिर्फ 100 रुपये निकालने ग्राहक सेवा केंद्र (सीएसपी) पहुंचे थे, लेकिन पासबुक अपडेट होते ही जो आंकड़ा सामने आया, उसने वहां मौजूद सभी लोगों को हैरान कर दिया।
खाते में थे सिर्फ 478 रुपये, दिखे अरबों
जितेंद्र साह के अनुसार उनके खाते में पहले मात्र 478 रुपये 20 पैसे जमा थे। बाजार जाने से पहले जब उन्होंने सौ रुपये निकालने की बात कही, तो सीएसपी संचालक ने कंप्यूटर स्क्रीन पर दिखाई दे रही भारी-भरकम रकम की ओर इशारा किया। पहले उन्हें लगा कि शायद मशीन ने गलती कर दी है, लेकिन बार-बार चेक करने पर भी खाते में वही रक़म दिखने से वह घबरा गए।
पुलिस और साइबर टीम की एंट्री
हैरान जितेंद्र ने तुरंत स्थानीय पुलिस को सूचना दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस भी सक्रिय हो गई। पुलिस ने बताया कि पहली नजर में यह मामला तकनीकी गड़बड़ी या किसी साइबर फ्रॉड से जुड़ा हो सकता है। खाताधारक को सभी दस्तावेजों के साथ साइबर थाना भेजा गया है, जहां बैंक अधिकारियों और साइबर विशेषज्ञों की टीम यह जांच करेगी कि इतनी बड़ी राशि खाते में आई कहां से और क्यों।
काला धन खपाने की आशंका भी जांच के दायरे में
पुलिस इस बात की भी जांच कर रही है कि कहीं किसी गैंग द्वारा अवैध धनराशि को किसी आम व्यक्ति के खाते में डालकर मनी-लॉन्ड्रिंग की कोशिश तो नहीं की गई है। इसी संभावना को देखते हुए पूरी प्रक्रिया बेहद सतर्कता के साथ की जा रही है।
गांव में चर्चा का विषय बना मामला
इस घटना के फैलते ही गांव सहित आसपास के इलाके में तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। लोग हैरान हैं कि एक सामान्य मजदूर के खाते में इतनी विशाल रकम कैसे पहुंच सकती है।
बैंक और पुलिस की संयुक्त टीम की रिपोर्ट आने के बाद ही यह साफ हो पाएगा कि यह मामला सिस्टम एरर है या कोई साइबर अपराध।
रातोंरात बदल गई हलवाई की किस्मत, खाते में क्रेडिट हुए 600 करोड़; जानें पूरा माजरा














