---Advertisement---

IND vs SA 1st T20: भारत ने दक्षिण अफ्रीका को पहले टी20 में 101 रन से हराया, सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त

On: December 9, 2025 11:10 PM
---Advertisement---

IND vs SA 1st T20: कटक के बाराबती स्टेडियम में मंगलवार को खेले गए पांच मैचों की T20 सीरीज के पहले मुकाबले में टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका पर 101 रनों की शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। मैच एकतरफा रहा जहां बल्लेबाजी के बाद गेंदबाजी में भी भारतीय टीम का दबदबा साफ दिखाई दिया।

भारत की पारी: हार्दिक पंड्या की धमाकेदार फिफ्टी, नियमित अंतराल पर गिरे विकेट

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। पहले ही ओवर में शुभमन गिल (4) पवेलियन लौट गए। कप्तान सूर्यकुमार यादव भी लंबी पारी नहीं खेल सके और 12 रन बनाकर आउट हो गए। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (17) और तिलक वर्मा (26) ने कुछ देर तक पारी को संभाला, लेकिन दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने नियमित अंतराल पर विकेट चटकाते हुए भारतीय पारी पर अंकुश बनाए रखा।

मध्यक्रम में अक्षर पटेल (23) ने रन जुटाए, लेकिन असली आतिशबाज़ी हार्दिक पंड्या के बल्ले से निकली। सितंबर में एशिया कप के बाद टीम में वापसी कर रहे हार्दिक ने आते ही आक्रामक तेवर दिखाए और 28 गेंदों में 6 चौके व 4 छक्कों की मदद से नाबाद 59 रन ठोक दिए।जितेश शर्मा 10 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि शिवम दुबे ने 11 रन जोड़े। टीम इंडिया ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 175 रन बनाए और दक्षिण अफ्रीका को 176 रन का लक्ष्य दिया।

दक्षिण अफ्रीका की पारी: अर्शदीप के पहले ओवर ने मैच का रुख बदल दिया

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीका की शुरुआत किसी भी तरह आदर्श नहीं रही। अर्शदीप सिंह ने पहले ही ओवर में क्विंटन डीकॉक को शून्य पर चलता किया और फिर ट्रिस्टन स्टब्स (14) को आउट कर मेहमान टीम पर दबाव और बढ़ा दिया।‌यहीं से भारतीय गेंदबाजों का दबदबा शुरू हुआ और मेहमान टीम ताश के पत्तों की तरह बिखरती चली गई। दस ओवर के भीतर ही अफ्रीका की आधी टीम 50 रन के अंदर पवेलियन लौट चुकी थी। डेवाल्ड ब्रेविस ने जरूर 22 रनों के साथ संघर्ष किया, लेकिन अन्य बल्लेबाज टिक नहीं सके। मार्को यानसेन (12) को छोड़ बाकी कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाया। पूरी टीम 12.3 ओवर में केवल 74 रन पर सिमट गई।

भारतीय गेंदबाजी: चार गेंदबाजों ने लिए दो-दो विकेट

भारत की ओर से गेंदबाजों ने सामूहिक प्रदर्शन किया।

अर्शदीप सिंह – 2 विकेट

जसप्रीत बुमराह – 2 विकेट (T20I में 100 विकेट पूरे करने वाले दूसरे भारतीय)

वरुण चक्रवर्ती – 2 विकेट

अक्षर पटेल – 2 विकेट
इसके अलावा हार्दिक पंड्या और शिवम दुबे ने 1-1 विकेट हासिल किया।

सीरीज का अगला मुकाबला

2024 T20 विश्व कप के दोनों फाइनलिस्टों के बीच अगला मुकाबला 11 दिसंबर को महाराजा यादवेन्द्र सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। भारत इस मैच को जीतकर सीरीज में अपनी बढ़त मजबूत करना चाहेगा, जबकि दक्षिण अफ्रीका बराबरी की कोशिश में उतरेगा।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now