जमशेदपुर: द टैगोर समिति जमशेदपुर में आयोजित ऑल झारखंड संगीत प्रतियोगिता के श्रेणी — ग्रुप ‘ब ‘की प्रतिभागी एवं साउथ प्वाइंट स्कूल पटमदा की कक्षा नौवीं की छात्रा स्नेहा गोराई ने तृतीय (3rd) स्थान प्राप्त कर स्कूल का मान बढ़ाया है।
वही ग्रुप ‘अ’ में विद्यालय की शिक्षिका श्रीमती श्रीपर्णा मुखर्जी ने अपने उत्कृष्ट एवं मनमोहक प्रस्तुति के बल पर प्रथम (1st) स्थान प्राप्त कर संपूर्ण विद्यालय एवं संस्था का नाम राज्य स्तर पर रोशन किया है।
साउथ प्वाइंट स्कूल के चेयरमैन श्री शिव प्रकाश शर्मा जी, डायरेक्टर श्री शिवम शर्मा जी,प्राचार्य श्री अरूण कुमार सिंह जी,शिक्षकों, अभिभावकों एवं विद्यार्थियों ने इन दोनों प्रतिभागियों को हार्दिक बधाई दी है।
विद्यालय को पूर्ण विश्वास है कि ये उभरते हुए स्वर भविष्य में भी अपनी कला के माध्यम से समाज एवं राज्य का गौरव बढ़ाते रहेंगे।













