---Advertisement---

सिल्ली मुरी में अंचल अधिकारी के निर्देश पर प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, ग्रामीणों ने की सराहना

On: December 12, 2025 7:20 AM
---Advertisement---

सिल्ली :-कड़ाके की ठंड से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से अंचल अधिकारी अरुणिमा एक्का के निर्देश पर प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख चौक-चौराहों पर अलाव जलाने की व्यवस्था शुरू कर दी गई है। शाम ढलते ही विभिन्न स्थानों पर अलाव जलाए जा रहे हैं, जहां स्थानीय लोग आग तापते हुए आपस में चर्चा और परिचर्चा करते नजर आए।शाम को झारखंड मोड़ चौक पर भी अलाव स्थल के आसपास लोगों की भीड़ देखने को मिली। उपस्थित ग्रामीणों ने प्रशासन की इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि ठंड बढ़ने के साथ ऐसी व्यवस्था बेहद जरूरी हो जाती है, जिससे स्थानीय लोगों को काफी राहत मिलती है।प्रशासन ने भरोसा दिलाया है कि पूरे शीतकाल में प्रमुख चौक-चौराहों पर नियमित रूप से अलाव जलाए जाएंगे, ताकि कोई भी जरूरतमंद ठंड से परेशान न हो।सीओ अरुणिमा एक्का ने उन स्थानों पर विशेष रूप से अलाव उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है, जहां जरूरतमंद, दिहाड़ी मजदूर, प्रवासी राहगीर और बेघर लोग अधिक संख्या में रहते या गुजरते हैं। संबंधित कर्मचारियों को लगातार निगरानी रखने का निर्देश भी दिया गया है, ताकि व्यवस्था सुचारू बनी रहे।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें