जमशेदपुर: जुगसलाई एंव परसुडीह की यातायात समस्याओ को लेकर सेवा ही लक्ष्य संस्था बैनर तले अध्यक्ष मानिक मलिक के नेतृत्व मे पुलिस उपाधीक्षक यातायात थाना जमशेदपुर भैट किए एंव 7 सूत्री मांग पत्र दिए।
मांगे इस प्रकार हैं(1) जुगसलाई फाटक स्थित टिस्को कम्पनी गेट के सुबह के समय 6:30 बजे से 8 बजे तक प्रत्येक दिन जाम रहता है जिसके कारण स्कूली बच्चे समय पर स्कूल नही पहुंच पाते है उक्त स्थान पर सिपाही नियुक्त किया जाए जिससे राहगीरो आने जाने मे सुविधाजनक हो।
(2) जुगसलाई वीर कुंवर सिंह चौक स्थित अंडरब्रीज के समीप रेल प्रशासन द्वारा नया बैरिकेडिंग लगा दिया गया जिसके कारण बड़ी वाहनो का परिचालन एक अंडरब्रिज से किया जा रहा है रोजाना घंटो जाम लग जाता है आए दिन दुर्घटना घटती रहती है।
(3)स्टेशन रोड संकटा सिंह पेट्रोल पंप के समीप रात के समय नोइंट्री के समय पर भारी बाहनो का परिचालन ज्यादा होता है उक्त स्थान पर दुर्घटना घटती रहती उक्त स्थान पर रात के समय सिपाही नियुक्त किया जाए
(4) जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र अंतर्गत जुगसलाई एम.ई.स्कूल रोड स्थित सेन जोन स्कूल के समीप सड़क किनारे ट्रान्सपोटरो द्वारा बड़ी बड़ी गाड़ी खड़ा कर देते है जिससे राहगीरो को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ता है अविलम्ब गाड़ी हटाया जाए
(5)टाटानगर स्टेशन आउटर गेट के समीप रात के समय बड़ी बड़ी गाड़ी सड़क पर लगा देते है जिससे जाम हो जाता है।
(6)परसुडीह फाटक के समीप रेल परिचालन से उक्त स्थान पर घंटो जाम लग जाता है आए दिन दुर्घटना घटती रहती है उक्त स्थान पर सिपाही नियुक्त किया जाए।
(7) करनडीह चौक के समीप आए दिन जाम लग जाती है अविलम्ब निजात दिलाया जाए।मौके पर यह थे मौजूदइस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से शामिल हुए तरविंदर भाटिया, विक्की सोनकर, मोनु तिवारी, निककु सिंह, रोशन सिंह,प्रतीक, बिपिन,अकुंश, सजंय सिंह, राकेश दास, पालु दा, गोरव घोष,सजंय वर्णवाल, आदी लोग उपस्थित हुए।
जुगसलाई और परसुडीह में यातायात समस्या को लेकर ट्रैफिक डीएसपी से मिली सेवा ही लक्ष्य संस्था,7 सूत्री मांग पत्र सौंपा









