जमशेदपुर: राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के साकची स्थित जिला कार्यालय में अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, पूर्वी सिंहभूम के नए जिला अध्यक्ष के रूप में मो. शौकत हुसैन की नियुक्ति की औपचारिक घोषणा की गई।
यह जिम्मेदारी उन्हें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मो. जमीरुद्दीन अंसारी द्वारा सौंपी गई।
नियुक्ति की घोषणा के बाद जिला कार्यालय में मो. शौकत हुसैन का गर्मजोशी से स्वागत किया गया।
इस अवसर पर जिला अध्यक्ष शम्भू नाथ चौधरी, बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन कुमार, प्रवेश अहमद, बहमदेव मंडल, सुबेंदु हालदार सहित कई पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष शम्भू नाथ चौधरी ने कहा,
“अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के नए जिला अध्यक्ष के रूप में मो. शौकत हुसैन संगठन को नई ऊर्जा देंगे और पार्टी की नीतियों को घर-घर तक पहुँचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे।”
इसके साथ ही अपने निवेदन में जिला अध्यक्ष शम्भू नाथ चौधरी ने यह भी कहा,
“पार्टी संगठन की मजबूती के लिए यह नियुक्ति बेहद महत्वपूर्ण है। मुझे भरोसा है कि मो. शौकत हुसैन टीम को बेहतर तरीके से नेतृत्व देंगे और आने वाले समय में संगठन को नई ऊँचाइयों पर पहुँचाएँगे।”
बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष जनार्दन कुमार ने भी अपने वक्तव्य में कहा,
“मो. शौकत हुसैन एक सक्रिय, मेहनती और जमीनी नेता हैं। उनकी नियुक्ति से अल्पसंख्यक समाज में पार्टी और अधिक मजबूत होगी।”
कार्यक्रम के समापन पर सभी नेताओं ने नए अध्यक्ष को शुभकामनाएँ दीं और संगठन को और अधिक मजबूत, सक्रिय तथा जनहित में कार्य करने का संकल्प दोहराया।








