---Advertisement---

पूर्व छात्र द्वारा सभा संबोधन एवं कॉमर्स छात्रों का कैरियर मार्गदर्शन

On: December 14, 2025 8:33 AM
---Advertisement---

सिल्ली :- डी ए वी महात्मा आनंद स्वामी पब्लिक स्कूल, सिल्ली में विद्यालय के पूर्व छात्र उमंग तापड़िया का आगमन हुआ। उमंग तापड़िया ने पहले ही प्रयास में CA final (चार्टर्ड अकाउंटेड फाइनल) क्लियर कर लिया। उन्होंने अपनी आर्टिक्लशिप मशहूर फर्म प्राइस वॉटरहाउस कूपर्स से की। आज हमारे विद्यालय में इन्होंने प्रातःकालीन सभा को संबोधित किया और अपने अनुभव साझा कर विद्यार्थियों को प्रेरित किया। विशेष रूप से उन्होंने विद्यालय के कॉमर्स वर्ग के विद्यार्थियों को कैरियर काउंसलिंग प्रदान की तथा उन्हें विभिन्न व्यावसायिक अवसरों और लक्ष्य निर्धारण के बारे में महत्वपूर्ण सुझाव दिए। उनका मार्गदर्शन विद्यार्थियों के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हुआ। इस अवसर पर उमंग तापड़िया द्वारा SOF ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को प्रमाण-पत्र एवं स्वर्ण पदक प्रदान किए गए। विद्यालय की ओर से श्री उमंग तापड़िया जी को शॉल तथा मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम के आयोजन में विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री बी. शरण तथा विद्यालय के सभी शिक्षक एवं शिक्षिकाओं का का महत्वपूर्ण योगदान था।

Dinesh Banerjee

मेरा नाम दिनेश रंजन बनर्जी है। मैं पिछले 10 साल से पत्रकारिकता कर रहा हूं। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता में "प्रतिनिधि" के पद पर कार्यरत हूँ। तथ्यपूर्ण और निष्पक्ष पत्रकारिता करना मेरा उद्देश्य है।सरल और प्रभावी भाषा में खबरें प्रस्तुत करना मेरी सबसे बड़ी ताकत है। हमेशा सत्य और प्रमाणित जानकारी को पाठकों तक पहुँचाने की कोशिश करता हूँ। नई घटनाओं और मुद्दों को गहराई से समझकर निष्पक्ष रूप से प्रस्तुत करना मुझे पसंद है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाना मेरा संकल्प है।

Join WhatsApp

Join Now