---Advertisement---

सरायकेला: बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़,चोरी की 4 मोटरसाइकिलों के साथ दो गिरफ्तार

On: December 14, 2025 1:30 PM
---Advertisement---

सरायकेला: सरायकेला खरसावाँ पुलिस को बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़ करने में सफलता मिली है। पुलिस ने क्राइम कंट्रोल के तहत स्पेशल अभियान के तहत आदित्यपुर थाना क्षेत्र में छापेमारी और चेकिंग अभियान के दौरान दो संदिग्ध व्यक्तियों को चोरी की मोटरसाइकिल के साथ पकड़ा।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी सरायकेला के नेतृत्व में एक विशेष छापामारी टीम का गठन किया गया। इस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों के ठिकानों पर छापेमारी की। गिरफ्तार अभियुक्तों की पहचान रवि महतो उर्फ पतली (उम्र 19 वर्ष) और सुरज सोय उर्फ डाकु (उम्र 23 वर्ष) के रूप में हुई है। पूछताछ के दौरान, दोनों ने चोरी की और भी मोटरसाइकिलों को छुपाकर रखने की बात कबूली।

पुलिस ने आरोपी सुरज सोय उर्फ डाकु के घर से चोरी की दो मोटरसाइकिल और रवि महतो उर्फ पतली के घर सालडीह बस्ती से छुपाकर रखी गई एक मोटरसाइकिल बरामद की। इनके बताए अनुसार, इनके एक अन्य साथी के सालडीह बस्ती स्थित घर से भी एक और चोरी की मोटरसाइकिल बरामद की गई। इस अभियान में पुलिस ने कुल चार चोरी की मोटरसाइकिलें जब्त की हैं, जिनमें हीरो होंडा और स्प्लेंडर प्लस मॉडल शामिल हैं। पुलिस ने चारों वाहनों को जब्त कर लिया है और दोनों अभियुक्तों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्त सूरज सोय उर्फ डाकू हिस्ट्रीशीटर बदमाश है। जिसके खिलाफ आदित्यपुर, ईचागढ़, आर.आई.टी. और कदमा जैसे विभिन्न थानों में पूर्व में भी चोरी और संपत्ति मूलक अपराधों के कई मामले दर्ज हैं।
इस सफल अभियान में अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी श्री समीर कुमार सवैया के नेतृत्व में पु.नि. विनोद तिकी थाना प्रभारी आदित्यपुर और अन्य पुलिस अधिकारियों की टीम शामिल थी।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now

और पढ़ें

बांग्लादेश में एक और हिंदू युवक की हत्या, कट्टरपंथी भीड़ से जान बचाने के लिए नहर में कूदा मिथुन; डूबकर मौत

मार्च तक बंद रहेगा लोहरदगा स्टेशन,
रांची–सासाराम, राजधानी एक्सप्रेस सहित कई ट्रेनों का रूट बदला

हैवानियत की हद पार! धनबाद में सनकी युवक ने 102 साल की परदादी को पटककर मार डाला, गिरफ्तार

महिंद्रा ने 5 शानदार टेक्नोलॉजी इनोवेशन के साथ एक्सयूवी 7एक्सओ पेश की, कीमत 13.66 लाख रूपये से शुरू

रांची–साहेबगंज के बीच एक्सप्रेसवे व राजमहल से मानिकचक गंगा पुल को हरी‌ झंडी

मैक्लुस्कीगंज में 1.5°C, गुमला में 2.2°C पहुंचा पारा, 5 जिलों का तापमान 5°C के नीचे; आज रांची, गढ़वा, पलामू समेत 14 जिलों में शीतलहर का येलो अलर्ट