---Advertisement---

सुंदरनगर: चोर चुस्त पुलिस सुस्त, एक ही रात में पांच दुकानों में चोरी, खौफ में लोग

On: December 14, 2025 2:19 PM
---Advertisement---

जमशेदपुर: सुंदरनगर थाना क्षेत्र में एक ही रात में पांच दुकानों में चोरी की खबर से लोगों में खौफ का माहौल कायम हो गया है। लोग पुलिस प्रशासन व्यवस्था पर सवाल उठने लगे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार नीलडूंगरी मेन रोड पर हुई, जिससे इलाके की सुरक्षा व्यवस्था और पुलिस की रात्रि गश्त पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, सुंदरनगर थाना क्षेत्र के नीलडूंगरी मेन रोड पर बीती रात चोरों ने दुकानों के ताले तोड़कर चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया।

मुख्य सड़क पर इस तरह की वारदात से स्थानीय दुकानदारों में भय और नाराजगी दोनों देखी जा रही है।

चोरों ने सबसे पहले मोहन श्रीवास्तव की राशन दुकान को निशाना बनाया, जहां से करीब तीन हजार रुपये नकद और राशन सामग्री की चोरी की गई। इसके बाद ठाकुर टुडू की राशन दुकान से लगभग चार हजार रुपये नकद के साथ सामान उड़ा लिया गया। दोनों दुकानों के ताले तोड़कर चोर आसानी से भीतर घुस गए।इसके अलावा चोरों ने एक लेडीज़ टेलर और एक स्टेशनरी दुकान का शटर तोड़ने का भी प्रयास किया। हालांकि, मेन शटर का ताला नहीं टूट पाने के कारण इन दुकानों में चोरी नहीं हो सकी। दुकानदारों ने राहत की सांस लेते हुए कहा कि यदि मेन शटर टूट जाता, तो नुकसान कहीं अधिक होता।

दुकानदारों ने बताया कि सुबह जब वे दुकान खोलने पहुंचे, तब उन्हें चोरी की जानकारी मिली। शटर के ताले टूटे हुए थे और दुकानों का सामान बिखरा पड़ा था। इस घटना के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल बन गया।

पीड़ित दुकानदारों का आरोप है कि रात के समय इलाके में पुलिस की नियमित पेट्रोलिंग नहीं होती, जिसका फायदा उठाकर चोरों ने मेन रोड पर बेखौफ होकर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। दुकानदारों का कहना है कि यदि समय पर पुलिस गश्त होती, तो चोर इतनी आसानी से ताले तोड़कर फरार नहीं हो पाते।

सभी पीड़ित दुकानदारों के द्वारा पुलिस से लिखित शिकायत किए जाने की खबर आ रही है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

Satish Sinha

मैं सतीश सिन्हा, बीते 38 वर्षों से सक्रिय पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ा हूँ। इस दौरान मैंने कई अखबारों और समाचार चैनलों में रिपोर्टर के रूप में कार्य करते हुए न केवल खबरों को पाठकों और दर्शकों तक पहुँचाने का कार्य किया, बल्कि समाज की समस्याओं, आम जनता की आवाज़ और प्रशासनिक व्यवस्थाओं की वास्तविक तस्वीर को इमानदारी से उजागर करने का प्रयास भी निरंतर करता रहा हूँ। पिछले तकरीबन 6 वर्षों से मैं 'झारखंड वार्ता' से जुड़ा हूँ और क्षेत्रीय से जिले की हर छोटी-बड़ी घटनाओं की सटीक व निष्पक्ष रिपोर्टिंग के माध्यम से पत्रकारिता को नई ऊँचाइयों तक ले जाने का प्रयास कर रहा हूँ।

Join WhatsApp

Join Now