Axar Patel Ruled Out From T20I Series: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही पांच मैचों की टी20 सीरीज के बीच टीम इंडिया को बड़ा झटका लगा है। अक्षर पटेल सीरीज के आखिरी दो मुकाबलों से बाहर हो गए हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने इस संबंध में आधिकारिक प्रेस रिलीज जारी कर अक्षर की स्थिति और उनके रिप्लेसमेंट को लेकर जानकारी दी है।
बीसीसीआई के मुताबिक अक्षर पटेल सीरीज के तीसरे मैच से पहले बीमार पड़ गए थे। तबीयत ठीक नहीं होने के कारण वह तीसरे टी20 में हिस्सा नहीं ले सके थे और अब उनकी रिकवरी में और समय लगने की वजह से उन्हें सीरीज के शेष दो मुकाबलों से भी बाहर कर दिया गया है। फिलहाल अक्षर पटेल टीम के साथ लखनऊ में मौजूद हैं, जहां उनकी आगे की मेडिकल जांच की जाएगी।
सीरीज में भारत इस समय 2-1 से बढ़त बनाए हुए है। दोनों टीमों के बीच चौथा टी20 मुकाबला लखनऊ में खेला जाना है, जबकि आखिरी मैच अहमदाबाद में होगा। अक्षर की गैरमौजूदगी में चयन समिति ने बंगाल के स्पिनिंग ऑलराउंडर शाहबाज अहमद को भारतीय टीम में शामिल किया है। शाहबाज अहमद लखनऊ और अहमदाबाद में होने वाले दोनों मैचों के लिए टीम के साथ उपलब्ध रहेंगे।
इस बीच भारतीय टीम के लिए एक राहत भरी खबर भी सामने आई है। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह, जो निजी कारणों से सीरीज के तीसरे मैच में नहीं खेल पाए थे और अचानक घर लौट गए थे, अब आखिरी दो मुकाबलों के लिए टीम में शामिल हैं। बुमराह के नाम को स्क्वॉड में बरकरार रखा गया है और उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
गौरतलब है कि अक्षर पटेल और जसप्रीत बुमराह दोनों ही टीम इंडिया के अहम खिलाड़ी हैं। जहां अक्षर बल्ले और गेंद दोनों से संतुलन प्रदान करते हैं, वहीं बुमराह की वापसी से भारतीय गेंदबाजी आक्रमण को मजबूती मिलने की उम्मीद है। अब देखना दिलचस्प होगा कि बदले हुए संयोजन के साथ टीम इंडिया सीरीज में अपनी बढ़त को कैसे बरकरार रखती है।
IND vs SA: टीम इंडिया को लगा बड़ा झटका, अक्षर पटेल टी20 सीरीज से बाहर














