---Advertisement---

NIT जमशेदपुर के दीक्षांत समारोह में शामिल होंगी राष्ट्रपति मुर्मू, अलर्ट मोड में प्रशासन

On: December 16, 2025 9:24 AM
---Advertisement---

जमशेदपुर: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आगामी 29 दिसंबर को राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआईटी), जमशेदपुर के 15वें दीक्षांत समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगी। राष्ट्रपति के प्रस्तावित दौरे को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट मोड में है। सुरक्षा, यातायात व्यवस्था, साफ-सफाई सहित सभी आवश्यक तैयारियों की लगातार समीक्षा की जा रही है, ताकि कार्यक्रम के दौरान किसी प्रकार की कमी न रह जाए।

कार्यक्रम को ध्यान में रखते हुए सरायकेला के उपायुक्त नीतीश कुमार सिंह और एसपी मुकेश लुनायत सहित अन्य वरीय प्रशासनिक पदाधिकारियों ने सोमवार को एनआईटी परिसर पहुंचकर कार्यक्रम स्थल का सघन निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया और संस्थान प्रबंधन व संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

एनआईटी जमशेदपुर के निदेशक प्रोफेसर गौतम सूत्रधार ने बताया कि राष्ट्रपति का कार्यक्रम लगभग एक घंटे का होगा। इस दौरान वह छात्रों को संबोधित करेंगी और बीटेक एवं एमटेक की एक-एक छात्रा को गोल्ड मेडल प्रदान करेंगी। दीक्षांत समारोह में करीब 1000 छात्र-छात्राओं को डिग्रियां दी जाएंगी। इस भव्य आयोजन में राज्यपाल, मुख्यमंत्री, केंद्रीय मंत्री सहित कई अन्य गणमान्य अतिथियों को आमंत्रित किया गया है।

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के 29 दिसंबर को दो महत्वपूर्ण कार्यक्रम निर्धारित हैं। एनआईटी के दीक्षांत समारोह से पूर्व वह सुबह करनडीह स्थित दिशोम जाहेर परिसर पहुंचेंगी, जहां ‘ओल चिकी लिपि’ के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर आयोजित सेमिनार के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी।

राष्ट्रपति के दौरे को देखते हुए जिला प्रशासन द्वारा कड़े सुरक्षा प्रबंध और सुचारु व्यवस्था सुनिश्चित करने की पूरी तैयारी की गई है।

Vishwajeet

मेरा नाम विश्वजीत कुमार है। मैं वर्तमान में झारखंड वार्ता (समाचार संस्था) में कंटेंट राइटर के पद पर कार्यरत हूं। समाचार लेखन, फीचर स्टोरी और डिजिटल कंटेंट तैयार करने में मेरी विशेष रुचि है। सटीक, सरल और प्रभावी भाषा में जानकारी प्रस्तुत करना मेरी ताकत है। समाज, राजनीति, खेल और समसामयिक मुद्दों पर लेखन मेरा पसंदीदा क्षेत्र है। मैं हमेशा तथ्यों पर आधारित और पाठकों के लिए उपयोगी सामग्री प्रस्तुत करने का प्रयास करता हूं। नए विषयों को सीखना और उन्हें रचनात्मक अंदाज में पेश करना मेरी कार्यशैली है। पत्रकारिता के माध्यम से समाज में सकारात्मक बदलाव लाने की कोशिश करता हूं।

Join WhatsApp

Join Now