Cameron Green: आईपीएल 2026 के मेगा ऑक्शन में इस बार ऑस्ट्रेलिया के स्टार ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन ने सबसे ज्यादा सुर्खियाँ बटोरीं। ऑक्शन टेबल पर जैसे ही उनका नाम आया, फ्रेंचाइजियों के बीच जबरदस्त बिडिंग वॉर देखने को मिला। लंबी खींचतान के बाद आखिरकार कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने 25.20 करोड़ रुपये की भारी-भरकम रकम खर्च कर ग्रीन को अपनी टीम में शामिल कर लिया।
कैमरून ग्रीन इस ऑक्शन के सबसे महंगे खिलाड़ियों में से एक साबित हुए और उनकी खरीद ने पूरे क्रिकेट जगत में हलचल मचा दी।
KKR, RR और CSK के बीच चली लंबी जंग
ग्रीन के लिए बोली की शुरुआत कोलकाता नाइट राइडर्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच हुई। दोनों टीमों ने एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दी। कुछ ही देर में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) भी इस रेस में शामिल हो गई, जिससे बिडिंग और ज्यादा रोमांचक हो गई।
केकेआर और सीएसके के बीच काफी देर तक बोली का संघर्ष चलता रहा। हर नई बोली के साथ ऑक्शन हॉल का माहौल और गर्म होता गया। अंततः शाहरुख खान की टीम कोलकाता नाइट राइडर्स ने अंतिम बोली लगाकर बाजी मार ली और ग्रीन को अपने खेमे में शामिल कर लिया।
कैमरन ग्रीन को केकेआर ने खरीदा तो 25.2 करोड़ में लेकिन इस खिलाड़ी को 7 करोड़ 20 लाख का नुकसान हो गया है। ग्रीन को बीसीसीआई के एक रूल की वजह से ये नुकसान झेलना पड़ेगा। दरअसल बीसीसीआई ने ऑक्शन के लिए रूल बनाया है कि किसी भी विदेशी खिलाड़ी को 18 करोड़ रुपये से ज्यादा की रकम नहीं मिलेगी। उससे ऊपर जो भी पैसा उन्हें मिलेगा वो बीसीसीआई के पास जाएगी और वो रकम खिलाड़ियों के वेलफेयर में खर्च होगी।
कैमरून ग्रीन का टी20 रिकॉर्ड
कैमरून ग्रीन को उनकी शानदार बल्लेबाजी और उपयोगी गेंदबाजी के लिए जाना जाता है। उनके टी20 करियर पर नजर डालें तो उन्होंने अब तक 63 टी20 मैचों में 33.35 की औसत और 151.07 की स्ट्राइक रेट से 1334 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 111 चौके और 63 छक्के निकले हैं। साथ ही उनके नाम 1 शतक और 8 अर्धशतक दर्ज हैं, जो उनकी आक्रामक बल्लेबाजी क्षमता को दर्शाता है।
गेंदबाजी में भी हैं कारगर
सिर्फ बल्लेबाजी ही नहीं, ग्रीन गेंदबाजी में भी टीम के लिए अहम योगदान देते हैं। उन्होंने 34.42 की औसत और 9.05 की इकॉनमी रेट से 28 विकेट हासिल किए हैं।
उनकी यह ऑलराउंड क्षमता ही उन्हें टी20 क्रिकेट में एक बेहद कीमती खिलाड़ी बनाती है।
KKR को मिलेगा बड़ा फायदा
कैमरून ग्रीन के आने से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम को मिडिल ऑर्डर में मजबूती मिलेगी, वहीं वह जरूरत पड़ने पर गेंद से भी कप्तान का भरोसा बन सकते हैं। IPL 2026 में KKR ने इस बड़े सौदे के साथ साफ संकेत दे दिया है कि वह इस बार खिताब की रेस में पूरी ताकत से उतरने वाली है।
अब सभी की नजरें इस बात पर टिकी होंगी कि कैमरून ग्रीन KKR की जर्सी में किस तरह का प्रदर्शन करते हैं और क्या वह अपनी करोड़ों की कीमत को सही साबित कर पाते हैं।














