IPL 2026 Auction: आईपीएल 2026 के मिनी ऑक्शन में जहां इंटरनेशनल स्टार खिलाड़ियों पर जमकर पैसा बरसा, वहीं कुछ ऐसे नाम भी सामने आए जिन्होंने अपनी एंट्री से सबसे ज्यादा सुर्खियां बटोरीं। इन्हीं में एक नाम रहा बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव के बेटे सार्थक रंजन का, जिन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) ने अपनी टीम में शामिल कर सबको चौंका दिया।
अबू धाबी में आयोजित इस मिनी ऑक्शन में तीन बार की चैंपियन KKR एक बार फिर चर्चा के केंद्र में रही। फ्रेंचाइजी ने ऑस्ट्रेलिया के कैमरन ग्रीन और श्रीलंका के तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना जैसे अंतरराष्ट्रीय सितारों पर भारी-भरकम रकम खर्च की, लेकिन टीम का सबसे हैरान करने वाला फैसला रहा घरेलू क्रिकेटर सार्थक रंजन को खरीदना।
दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले दाएं हाथ के बल्लेबाज सार्थक रंजन को KKR ने 30 लाख रुपये के बेस प्राइस पर खरीदा। ऑक्शन के दौरान जब उनका नाम पुकारा गया, तो किसी अन्य फ्रेंचाइजी ने उनमें दिलचस्पी नहीं दिखाई। इसके बाद KKR ने बिना किसी मुकाबले के उन्हें अपनी टीम में शामिल कर लिया।
हालांकि 29 वर्षीय सार्थक रंजन को अब तक घरेलू क्रिकेट में ज्यादा मौके नहीं मिल सके हैं, लेकिन हालिया प्रदर्शन ने उन्हें फिर से सुर्खियों में ला दिया है। खासतौर पर दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 में उनका बल्ला जमकर बोला। इस टूर्नामेंट में उन्होंने 9 पारियों में 449 रन बनाए, जिससे वह दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज रहे। इस दौरान उनका औसत 56 से अधिक और स्ट्राइक रेट करीब 147 रहा, जो टी20 फॉर्मेट के लिहाज से बेहद प्रभावशाली माना जाता है।
सार्थक रंजन ने साल 2016 में दिल्ली के लिए घरेलू क्रिकेट में डेब्यू किया था। अब तक वह 2 फर्स्ट क्लास, 4 लिस्ट ए और 5 टी20 मुकाबले खेल चुके हैं। भले ही इन मैचों में उनके आंकड़े बहुत बड़े न दिखें, लेकिन टी20 क्रिकेट में हालिया फॉर्म ने चयनकर्ताओं और फ्रेंचाइजी का ध्यान उनकी ओर जरूर खींचा है।
अब सबसे बड़ा सवाल यही है कि आईपीएल जैसे बड़े मंच पर सार्थक रंजन को कितने मौके मिलते हैं और क्या वह कोलकाता नाइट राइडर्स के भरोसे पर खरे उतर पाते हैं या नहीं। राजनीतिक पहचान से इतर, यह उनके लिए खुद को साबित करने का सुनहरा मौका होगा। आईपीएल 2026 में उनकी भूमिका और प्रदर्शन पर क्रिकेट फैंस की निगाहें टिकी रहेंगी।
IPL 2026 Auction: पप्पू यादव के बेटे की IPL में एंट्री, KKR ने 30 लाख में खरीदा














